श्रीमद्भागवत कथा सुनने से पापों से होती है मुक्ति - फूलनाथ महाराज

मुंडावर (मयंक जोशीला) उपखण्ड के जाट बहरोड़ के शिव मंदिर श्री नवनाथ कुड़ी धाम पर 5 मई सोमवार से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन शुरू हुआ। महिलाओ ने कलश यात्रा निकाल नगर परिक्रमा दी। कार्यक्रम 11 मई तक चलेगा। श्रीमद् भागवत कथा का समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा गया है। कथावाचक श्री अवधेश महाराज तीर्थ क्षेत्र प्रयागराज ने कहा श्रीमद् भागवत कथा सुनने से पापो से मुक्ति मुक्ति मिलती है
11 मई रविवार को संतवाणी साय 8:15 बजे एवं 12 मई सोमवार प्रात 7:15 बजे हवन व देसी घी का भंडारा व सांस्कृतिक कार्यक्रम 10:15 बजे एवम संत विदाई 11:15 बजे होगी। बाबा के भजनों का गुणगान गायक कलाकार अंकुर शर्मा, मनीष मरजानी, पिंकी शर्मा होंगे। मंदिर के संत योगी फूलनाथ महाराज ने यह जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन योगी फूलनाथ ने किया। इस अवसर पर सुनील नाथ , बिल्लू चौधरी सरपंच, सुंदरपाल सरपंच,आनंद यादव जिला अध्यक्ष, मोनू फौलादपुरिया, जोनी नेताजी, सुनील यादव, प्रदीप यादव सुरेंद्र जोशी, मांगेराम लंबरदार, सतबीर चौधरी, वेदराम चौधरी,बबलू चौधरी , सतनारायण सैनी,बाबूलाल यादव, भोलू सैनी, सुमेर सिंह नेताजी, बाबूलाल बोहरा , अमित, सुमित, जॉनी,प्रदीप, रामकिशन यादव पांच गांव के गणमान्य लोग कलश यात्रा में शामिल हुए।






