प्रजापति समाज नौगावा ने दक्ष महाराज की जयंती पर निकाली शोभायात्रा

नौगावा (छगन चेतिवाल) प्रजापति समाज नौगावा ने दक्ष महाराज की जयंती पर निकाली शोभायात्रा साथ ही महिलाओं ने कलश यात्रा में अपना उत्साह दिखाया, श्री दक्ष प्रजापति महाराज की जयंती के अवसर पर नौगांवा दक्ष प्रजापति नवयुवक मंडल के द्वारा द्वितीय विशाल शोभायात्रा एवं कलश यात्रा निकाली कलश यात्रा एवं विशाल शोभायात्रा बैंड बाजो और विभिन्न झाकियों के साथ बस स्टैंड स्थित दक्ष प्रजापति समाज शिव मंदिर से रवाना होकर नौगांवा कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई वापिस मंदिर पहुंची। शोभायात्रा मे शामिल समाज के गणमान्य लोगो का पटेल एच पी गैस एजेंसी के द्वारा माल्यार्पण कर व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। दक्ष प्रजापति नवयुवक मंडल के द्वारा समाज के प्रतिभावान विधार्थियो को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रजापति समाज नौगांवा आदि अध्यक्ष रामनारायण प्रजापति, उपाध्यक्ष मानसिंह प्रजापति, कोषाध्यक्ष दीवान प्रजापत, सचिव अजय , भोंडाराम, लीलाराम, राम सिंह बलराम हरिराम सूरज सहित समाज के अन्य लौग मौजूद रहे।






