राजवीर सिंघ चालकोई ने किया ओपन इंटरनेशनल कोम्बैट मार्शल आर्ट्स लीग का पोस्टर विमोचन
जयपुर / भारत कुमार शर्मा
आगामी 30से 31 अगस्त को अलवर जिले में होने वाली ओपन इंटरनेशनल कॉम्बैट मार्शल आर्ट्स लीग का जयपुर में हुआ पोस्टर विमोचन । रविवार को कॉम्बैट फाईट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के आयोजक सचिव सोमवीर सिंघ तंवर एवम् टेकाराम यादव के द्वारा जयपुर में राजस्थानी युवा समिति के राष्ट्रीय सलाहकार और प्रसिद्ध शिक्षाविद् राजवीर सिंघ चालकोई के द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया जहां समिति और लीग से जुड़े अन्य गणमान्य जन भी मौजूद रहे । इस मौक़े पर चालकोई जी ने पक्ष रखते हुए कहा की समय समय पर ऐसे अंतर्राष्ट्रीय आयोजन राजस्थान में होते रहने चाहिए जिससे खेलों को बढ़ावा मिले और देश दुनिया तक हमारी संस्कृति का भी प्रचार हो । वही सोमवीर सिंघ तंवर ने कहाँ कि 2 दिन होने वाले इस कार्यक्रम में लगभग 22 देशों की और देश के लगभग सभी राज्यो के खिलाड़ी शामिल होंगे यह अलवर और पूरे प्रदेश के लिए गर्व का विषय है कि ऐसा कोई आयोजन होने जा रहा है हमारे शहर में । हमारी तैयारियाँ इसके लिए ज़ोरो पर है हमारा उद्देश्य कॉम्बैट फाइट और मार्शल आर्ट के खेल में प्रतिभावान युवाओं को आगे लाना है जिससे प्रदेश और देश का नाम हो ।