कोट बांध पर स्थित मंदिर में डॉक्टर योगी जीवन नाथ महाराज की मनाई चतुर्थ पुण्यतिथि
उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव ) निकटवर्ती शाकंभरी मार्ग पर स्थित योगेश्वर महादेव सिद्ध पीठ सरजू सागर कोट बांध पर रविवार को डॉक्टर योगी जीवन्नाथ महाराज की चतुर्थ पुण्यतिथि पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ l योगेश्वर महादेव सिद्ध पीठ सरजू सागर कोट बांध पर स्थित मंदिर की साध्वी डॉक्टर योग श्रीनाथ महाराज ने इस दौरान अपने उद्बोधन में कहा कि धार्मिक कार्यक्रम के दौरान आश्रम पर सुंदरकांड एवं सत्संग का कार्यक्रम हुआ l , इनके अलावा भंडारे का भी आयोजन हुआ जिसमें दुरदराज से आए हुए श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की l धार्मिक कार्यक्रम में आए हुए संतों का सम्मान भी किया गया एवं उनका विदाई दी गई l हवन का कार्यक्रम भी किया गया हवन में आहुति दी गई l सुंदरकांड श्री श्री बालाजी सुंदरकांड मंडल राजस्थान के राजेंद्र सैनी, निवास सैनी, हेमंत सैनी ,महावीर सैनी, कृष्ण सैनी ,छितरमल आदि ने सुंदरकांड के पाठ में हिस्सा लिया l इस दौरान श्री पीर योगी मंगलनाथ महाराज कदली मठ कर्नाटक ,श्री महंत बाल योगी स्वतंत्र जी महाराज , सीताराम जी महाराज हंस निर्वाण नवलगढ़, बिरोल रोड ,श्री महंत विश्वनाथ रामगढ़, श्रीमहंत बाबू दास जी महाराज आदि संतों का आश्रम पर साध्वी डॉक्टर योग श्री नाथ महाराज की तरफ से सम्मान किया गया l इस दौरान अशोक सैनी नवलगढ़ ,सुशील शर्मा, बुधराम , प्रशांत ,चुन्नीलाल, रामस्वरूप, पंडित विजय शर्मा झुंझुनू ,सतवीर झुंझुनू रामनिवास चौधरी सहित कई गणमान्य एवं बुद्धिजीवी लोगों ने डॉक्टर जीवन योगीनाथ महाराज की चतुर्थ पुण्यतिथि में भाग लिया l