भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वाधान में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए 6 टीमों ने रजिस्ट्रेशन,अंतिम तिथि 17 सितंबर

भारतीय रिजर्व बैंक के तत्वाधान में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए केशव विद्यापीठ T T कॉलेज सुमेरपुर के विधार्थियों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए पूरी प्रक्रिया बता कर प्रेरित किया व 6 टीमों ने रजिस्ट्रेशन किया गया
आज क्रिसिल फाउंडेशन मनी वाइज के सुमेरपुर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मदन लाल मेघवाल ने केशव विद्यापीठ t t कॉलेज के विद्यार्थियो को बताया है कि आरबीआई ने अपनी स्थापना के 90 वर्ष पूरे होने को लेकर अंडरग्रैजुएट छात्रों के लिए क्विज़ प्रतियोगिता शुरू की जा रही है जिसमें नेशनल फाइनल लेवल पर पहला पुरस्कार ₹10 लाख, दूसरा पुरस्कार ₹8 लाख और तीसरा पुरस्कार ₹6 लाख व भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा ,विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन की 17 सितंबर 2024 तक कर सकते है, क्विज़ में करंट अफेयर्स, आरबीआई, अर्थव्यवस्था, खेल और इतिहास आदि विषयों से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे तथा मेघवाल ने विद्यार्थियों को बताया है कि ऑनलाइन होने वाली ठगी के बारे में जोखिम से बचने के लिए साइबर फ्रॉड होने की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें। इस मौके पर कॉलेज के स्टॉफ मौजूद थे।
- बरकत खां






