भगवान दाऊजी महाराज एवं श्री कृष्ण भगवान ने किया नगर भ्रमण
वैर (भरतपुर / कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) लघु काशी के नाम से विख्यात एवं श्री श्री 1008 श्री बाबा मनोहर दास जी महाराज की तपोस्थली कस्बा वैर में श्री दामोदर जी महाराज मन्दिर एवं श्री दाऊजी महाराज मन्दिर प्रांगण से ठाकुर जी पालकी में विराजमान होकर बैन्ड बाजों के साथ नगर भ्रमण करने के लिए रवाना हुए। आपको बता दें कि कस्बा वैर में हर बर्ष जलझूलनी एकादशी को श्री दामोदर जी महाराज मन्दिर से कृष्ण भगवान एवं श्री दाऊजी महाराज मन्दिर से दाऊजी महाराज लकड़ी से निर्मित सुसज्जित पालकी में विराजमान होकर श्रृद्धालुओं द्वारा अपने कंधों पर उठाये नगर भ्रमण कराया जाता है। कस्वा के स्त्री पुरुष बच्चे बुजुर्ग भगवान के दर्शनों के लिए पलक पांवड़े बिछाए इन्तजार करते हुए दर्शनों को आतुर दिखाई देते हैं। आपको बता दें कि कस्बा वैर में राजाशाही जमाने से पालकी में ठाकुर जी को विराजमान करा कर नगर भ्रमण कराया जाता है। श्री दाऊजी महाराज आगे आगे चलते हैं एवं उनके पीछे पीछे श्री कृष्ण भगवान चलते हैं। एकादशी का उपवास रखने वाले स्त्री-पुरुष ठाकुर जी के दर्शन कर एवं भोग प्रसादी चढ़ा कर अपने उपवास को खोलते हैं। तथा अपने छोटे छोटे बच्चों को पालकी के नीचे से निकाल कर दीर्घ आयु की कामना करते हैं। कस्वा वैर में ठाकुर जी के नगर भ्रमण के दौरान जनसमूह दर्शनों के लिए उमड़ पड़ा तथा बैन्ड बाजों पर बजने वाले भक्ति गीतों से कस्बा का वातावरण भक्तिमय हो गया।