स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का समापन समारोह आयोजित
सफाई कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित..... आमजन की सहभागिता से ही शतप्रतिशत स्वच्छता सुनिश्चित - जिला कलक्टर
भरतपुर, 2 अक्टूबर। स्वच्छ भारत मिशन के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में राज्य सरकार के निर्देशन में 17 सितम्बर से चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े का समापन समारोह यूआईटी ऑडिटोरियम में किया गया। इस दौरान स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों और आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किए गए पखवाड़े के तहत जिले में वृक्षारोपण, श्रमदान, वार्ड़ बैठक, वार्ड़ संवाद, वेस्ट टू आर्ट प्रतियोगिता, स्वच्छ भारत कल्चरल फेस्टिवल, नुक्कड़ नाटक, साईकिल रैली, मैराथन, वेस्ट टू आर्ट एग्जिबिशन, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, मानव श्रृंखला, सामूहिक सफाई कार्यक्रमों सहित विभिन्न सफाई अभियानों का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थी, आमजन, जनप्रतिनिधि, अधिकारी व कर्मचारियों सहित हर व्यक्ति ने अपनी सहभागिता निभाई।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाडे का उद्वेश्य स्वच्छता के कार्य में आमजन की सक्रिय सहभागिता को बढाना रहा है। उन्होंने कहा कि कोई भी शहर, ग्राम या स्थान तभी स्वच्छ हो सकता है जब वहां के स्थानीय लोगों की स्वच्छता के कार्य में भूमिका सुनिश्चित हो। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाडे की थीम संस्कार स्वच्छता स्वभाव स्वच्छता को आत्मसात करते हुये प्रत्येक व्यक्ति स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुये प्रशासन, नगर पालिका, नगर निगम के साथ मिलकर स्वच्छता के कार्य में हाथ बटायेगा तभी शहर व गॉवों को स्वच्छ रखा जा सकेगा। कोई व्यक्ति कहीं भी खुले में कचरा नहीं फैंके, कचरा पात्र में ही कचरा डालें, प्लास्टिक उपयोग बन्द करें, मच्छरजनित बीमारियों की रोकथाम हेतु गंदा पानी एकत्रित न होने दें, बाहर कचरा डालने वाले को टोकें, स्वच्छता के अग्रिम दूत बन स्वच्छता के प्रति प्रत्येक जन को जागरूक करने का कार्य करें।
सफाई के अग्रदूतों का सम्मान - कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत उत्कृष्ट सफाई कार्य करने वालों व प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद पुरूस्कार, प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सफाई मित्रों को पीपीई किट के तहत सैफ्टी हैलमेट, रिफ्लेक्टिव जैकेट, हैण्ड गल्बस, मास्क वितरित किये गये। इस दौरान नगर निगम आयुक्त श्रवण कुमार ने पखवाड़े के तहत आयोजित किए गए कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पखवाड़े के तहत वेस्ट टू आर्ट प्रतियोगिता में तपस्या सिंह, वैष्णवी, निशा शर्मा, तुलसी शर्मा एवं अर्चना कुमारी को प्रथम पुरुस्कार के तहत 5100 रुपए नगद, प्रशस्ति पत्र व शील्ड, द्वितीय पुरूस्कार के रूप में कुमकुम शर्मा, पालक जसरोटिया को 3100 रुपए, प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान की गई। तृतीय पुरूस्कार के रूप में रितिका चौधरी को 2100 रुपए, प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि मैराथन प्रतियोगिता के तहत प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान आने पर क्रमशः साहिल को 5100 रूपए, प्रिंश कुंतल को 3100 रूपए एवं चंद्रवीरे को 2100 रूपए नकद पुरूस्कार सहित प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान की गई।
उन्होंने बताया कि महिला मैराथन के तहत प्रथम, द्वितीय, स्थान आने पर क्रमशः अर्पिता को 5100 रूपए, प्रीति को 3100 रूपए नकद पुरूस्कार सहित प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान की गई। सफाई कर्मचारी नरेश, सफाई निरीक्षक ओमप्रकाश, जमादार अमित को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये साथ ही सोनिया, सावित्री, प्रिती व बेबी को एनयूएलएम प्रतियोगिता के तहत प्रथम आने पर 5100 रूपये एवं सीता, पिंकी, नीतू एवं वीना को तृतीय आने पर 2100 रूपये पुरूस्कार स्वरूप दिये गये। उन्होंने बताया कि राजकीय कार्यालयों में सफाई अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर मास्टर आदित्येन्द्र स्कूल, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय अनाहगेट, सीईओ जिला परिषद, जिला कलक्टर कार्यालय, विकास अधिकारी पंचायत समिति सेवर को सम्मानित किया गया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर राहुल सैनी, सीईओ जिला परिषद मृदुल सिंह, आयुक्त नगर निगम श्रवण कुमार, नगर निगम उपमहापौर गिरीश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष रूपेन्द्र सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, प्रतिभागी एवं आमजन उपस्थित रहे।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय