कन्या महाविद्यालय में फीस जमा करने का 28 सितंबर आज अंतिम दिन

Sep 27, 2024 - 22:10
Sep 28, 2024 - 10:35
 0
कन्या महाविद्यालय में फीस जमा करने का 28 सितंबर आज अंतिम दिन
कन्या महाविद्यालय में फीस जमा करने का 28 सितंबर आज अंतिम दिन

कठूमर (अशोक भारद्वाज):-उपखंड मुख्यालय पर राज्य सरकार द्वारा खोले गए कन्या महाविद्यालय में ऑफलाइन जमा किए गए थे और जिनकी ऑफलाइन ही फीस जमा कराई जा रही है जिसको लेकर नोडल प्राचार्या डॉ.मंजू यादव गौरी देवी राजकीय महिला महाविद्यालय अलवर व प्रोफेसर डॉ.अशोक कुमार मीणा नोडल अधिकारी ने बताया कि आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार राजकीय कन्या महाविद्यालय कठूमर में बी.ए. पार्ट प्रथम में किए गए ऑफलाइन आवेदनों के दस्तावेजों का सत्यापन और फीस जमा कराने की अंतिम तिथि 28 सितम्बर 2024 है  तथा जिन छात्राओं ने उक्त कॉलेज में आवेदन किया है वो अपने फार्म में लगाए गए दस्तावेजों की मूल कॉपी और साथ ही लगभग 2000 रुपये रोकड ऑफलाइन फीस जरूर लेकर आएं। यह दस्तावेज सत्यापन एवं ऑफलाइन फीस जमा करने का अंतिम दिन है। इसलिए जो छात्रा 28 सितम्बर को नहीं आ पाएगी उसका प्रवेश  स्वत: ही निरस्त हो जाएगा वहीं प्रोफेसर डॉ. रश्मि गुप्ता के अनुसार स्थान पूर्व की तरह मसारी रोड स्थित राजकीय महाविद्यालय कठूमर ही रहेगा।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

अशोक भारद्वाज कठूमर कठूमर, अलवर, राजस्थान