गुरला में श्रीराम कथा के चौथे दिन राम जन्मोत्सव: कथावाचक पंडित नन्द किशोर भारद्वाज ने कहा- गुरु से पहले करें अपने माता-पिता की सेवा
मातृशक्ति के बिना जिवन अधूरा भारद्वाज
गुरला (बद्रीलाल माली) नेशनल हाईवे 758 स्थित गुरला में सात दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा के चौथे दिन भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने पहुंचे और कथा का लाभ लिया। कथा वाचक नन्द किशोर भारद्वाज ने बताया कि अपने गुरु की सेवा करने से पहले प्रति दिन अपने माता पिता के विश्राम के समय चरणों की सेवा करना चाहिए। जो मनुष्य विचार नहीं करता है, वह झूठ को भी सत्य मान लेता है। जो व्यक्ति आंख बंद कर प्रेम से दर्शन नहीं करता, वह मोर के पंख के सामान है ।पंडित नन्द किशोर भारद्वाज ने कहा कि माता-पिता, दादा-दादी की सेवा करने से ज्ञान की प्राप्ति होती है, जीवन जीने का मार्ग मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि थोड़ा समय निकाल कर ईश्वर के चरणों में दोगे तो हमेशा सुख की प्राप्ति होगी।