गुरला में गोवर्धन पूजे, बैलों को भड़काकर मनाया खेखरा पर्व
गुरला (बद्रीलाल माली) गुरला नेशनल हाईवे 758 स्थित वार्ड में 4 माली मोहल्ला खेखरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शनिवार को महिलाएं सुबह जल्दी उठी तथा अपने-अपने घरों के बाहर गोबर से गोवर्धन बनाया एवं पूजा-अर्चना कर सुख-शांति की कामना की। दोपहर से शाम तक किसान वर्ग ने अपने-अपने बैलों एवं ट्रैक्टरों को सजाया पं. लादू लाल तिवाड़ी (राजु माराज) ने बैलों की पूजा-अर्चना करवाई पुजा कर के बेलों भड़काया गया। महिलाओ ने गीत गाये। किसान वर्ग ने दीपावली के दिन एक-दूसरे के घर पर जाकर दीपावली की राम-राम भी की। बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया तथा हम उम्र के लोगों को गले मिलकर मुंह माठा कराकर एक-दूसरे को बधाइयां दी। प्रभु लाल ओम् प्रकाश सम्पत लाल नारायण लाल केलाश राजु शंकर लाल किसन लाल मिथुन देवीलाल भंवर लाल भेरू लाल माली एवं समस्त माली समाज एवं ग्रामीण मोजूद रहे।