पावा में सती माता मंदिर जीर्णाेद्धार कार्यक्रम धुमधाम के साथ हुआ सम्पन्न
सुमेरपुर (पाली) विधान सभा क्षेत्र के पावा गांव में गोमतीवाल भारद्वाज (ब्राह्मण) समाज द्वारा सती माता मंदिर का जीर्णोद्वार प्राण प्रतिष्ठा महाेत्सव रविवार काे धूमधाम के साथ सम्पन्न हुअा। गोमतीवाल समाज द्वारा सवेरे मंदिर परिसर में हवन यज्ञ किया गया। उसके बाद विधि विधान पूर्वक मंदिर जीर्णाेद्धार समाराेह सम्पन्न हुअा। इसके बाद महाप्रसादी का अायाेजन हुअा जिसमें बड़ी संख्या में गांव सहित अास-पास के लाेगाें ने भाग लिया। समाराेह में कांग्रेस प्रत्याशी हरिशंकर मेवाड़ा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नेपाल सिंह पावा सहित अन्य अतिथियाें ने शिरकत की। जहां गाेमतीवाल परिवार की अाेर से दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। इससे पूर्व तन दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन कलश यात्रा निकाली गई। साधू संताे का स्वागत किया गया। दूसरे दिन रात में भजन संध्या अायाेजित हुई जिसमें गायक कलाकार महेन्द्र सिंह राठाैड, संताेष राठाैड़ व रवि गहलाेत एण्ड पार्टी पूरण सालसा ने प्रस्तुतियां दी। इस माैके पर पार्षद चतराराम मेघवाल, कैलाश गोयल, अरविंद, कमलेश चौहान सहित आयोजन कर्ता बाबूलाल गोमतीवाल, मोहन गोमतीवाल, भंवर गोमतीवाल, शांतिलाल गोमतीवाल, किशोर भाई, नटवर भाई, प्रवीण भाई, रवि भाई, अनिल भाई आदि माैजूद रहें।
- बरकत खान