पहरसर गांव में स्वास्थ्य केंद्र की भूमि से नायब तहसीलदार ने हटवाया अतिक्रमण
भरतपुर जिले के नदबई क्षेत्र में लखनपुर के पहरसर गांव में स्वास्थ्य केंद्र की भूमि से नायब तहसीलदार दीपा यादव ने अतिक्रमण हटवाया। प्राप्त जानकारी अनुसार उप तहसील मुख्यालय लखनपुर के गांव पहरसर मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की राजकीय भूमि खसरा नंबर 2817, 1465 एवं 2819, 1466 पर गाडियां लुहारों द्वारा किये गए अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से हटवाया गया। अतिक्रमण हटवाने के बाद अब उक्त जगह पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बन पाएगा जिससे स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेगी। बताया गया है कि नायब तहसीलदार दीपा यादव की तीन घंटे की समझाइश के बाद गाडियां लुहार मान गये जिसके बाद उन्होंने अपने कच्चे अतिक्रमण स्वयं हटा लिए जबकि बाकी के पक्के अतिक्रमण को जेसीबी की सहायता से हटवाया गया। कार्यवाही के दौरान गिरदावल उमेश वैष्णव, पटवारी डिगम्बर सिंह, मनोज अंबेश, दुष्यंत मीना, अजय करही, लक्ष्मण प्रशाद शर्मा अटारी आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे। गौरतलब है की गाडियां लुहारों को ग्राम पंचायत द्वारा आबादी में इस राजकीय भूमि के बदले पट्टे जारी कर दिये हैं फिर भी उन्होंने अवैध कब्जा नहीं हटाया था।
- कौशलेन्द्र दत्तात्रेय