अन्त्योदय सेवा शिविर का आयोजन जिले के 329 दिव्यांगजनो को स्कूटी व अन्य निशुल्क उपकरण वितरण
भरतपुर, राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अयोजित अन्त्योदय सेवा शिविर में दिवयांेगजनों को कृत्रिम, सहायक उपकरण व कॉलेज की बालिकाओं को स्कूटी वितरित करते ही चेहरे खिल उठे। यूआईटी ओडोटोरियम में रविवार को वर्चुअल समारोह में लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में जयपुर के समारोह से जुडकर उनके उदबोधन को सुना।
स्थानीय कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, हियरिंग ऐड़, वॉकिंग स्टिक, वैशाखी, ब्रेन कैन, सीपी चेयर, स्मार्ट फोन, सुगम्य कैन व स्कूटी प्रदान की। उन्होंने लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कहा कि यह एक अनुपम पहल है जिसके माध्यम से 329 चयनित दिव्यांगजनों के जीवन के दैनिक कार्यों को सुगम बनाने के उद्देश्य से आधुनिक व सहायक उपकरणों का वितरण किया जा रहा है। इन उपकरणों की सहायता से दिव्यांगजनों को काफी सहायता प्राप्त होगी जिससे उनका जीवन आसान होगा एवं वे मुख्य धारा से पुनः जुड़ सकेंगे व अपने कार्यों के लिए अन्य लोगों पर उनकी निर्भरता कम होगी।
संयुक्त निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग मनोज शर्मा ने बताया कि जिला प्रशासन एवं सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति भरतपुर के सहयोग से अन्त्योदय सेवा शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान पूर्व में लगाए गए शिविरों में जिले के 329 चयनित लाभार्थियों को सहायक अंग उपकरण प्रदान किए गए व मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी 2024 योजनान्तर्गत 35 दिव्यांग लाभार्थियों को स्कूटी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि वैर ब्लॉक से 26, भुसावर से 18, नदबई से 79, रूपवास से 18, सेवर से 46, उच्चौन से 62 एवं बयाना से 80 दिव्यंगो को कुल 329 उपकरण वितरित किए गए।
इस अवसर पर यूआईटी सचिव ऋषभ मंडल, आईएएस प्रशिक्षु राहुल श्रीवास्तव, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा, अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, उपखंड अधिकारी भरतपुर राजीव शर्मा, सूचना सहायक सुगनचंद तोसावडा, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रामरतन सहित जिला स्तरीय अधिकारी व विभागीय अधिकारियों सहित लाभार्थी व आमजन उपस्थित रहे।