हर दिल जो प्यार करेगा वो गाना गाएगा:राजकपूर का 100 वां जन्म दिवस धूमधाम से मनाया
खैरथल (हीरालाल भूरानी)
इन्डिया इंटरनेशनल म्यूजिक लवर्स सोसायटी द्वारा 65वीं कड़ी में सिने जगत के ग्रेट शोमैन अभिनेता,निर्माता निर्देशक राजकपूर का 100 वां जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया । उपाध्यक्ष डॉ दीपा थदानी और महासचिव कुंज बिहारी लाल ने बताया कि इस बार उत्तर और दक्षिण क्षेत्र में दो दिवसीय कार्यक्रम मोहन मिश्रा, अनूप गौड़ और डॉ थदानी के निवास स्थान पर रखे गए ताकि दूर दराज गायकों को भी स्वरांजली देने का अवसर प्राप्त हो ।
उपाध्यक्ष गोपेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि रविन्द्र माथुर ,नरेश रत्नानी ने राजकपूर, मुकेश, शैलेन्द्र और शंकर जयकिशन के आपसी मधुर संबंधों , सुपरहिट गीतों से जुड़े किस्से सुनाए । लता लख्यानी के इचक दाना मिचक दाना गाने पर संस्थापक मुख्य संरक्षक डॉ लाल थदानी ने कंधे पर पोटली और सर पर हैट लगाकर राजकपूर की एक्टिंग करके हंसाया । मशहूर गानों में कुंज बिहारी लाल रश्मि मिश्रा हर दिल जो प्यार करेगा ,
मोहन सुनीता मिश्रा रमैया वस्तावैया ,
गणेश चौधरी आवारा हूं और मेरे मन की गंगा, गोपेंद्र सिंह राठौड़ सजनवा बैरी हो गए हमार, मोहन मिश्रा मीना कंजानी और लक्ष्मण मंजू चैनानी आजा सनम मधुर चांदनी में, लोकेश त्रिपाठी मेरा जूता है जापानी, राकेश गौड़ जीना यहां मरना यहां , विजय हलदानिया अनूप गौड़ मेरे टूटे हुए दिल से , ऊषा मित्तल शरद शर्मा ने हमने तुझको प्यार किया है जितना, मीना कंजानी आंसू भरी है ये जीवन की राहें , ज्योति खोरवाल आज़ाद अपूर्वा , डॉ महेश मेहता, आर सी तिवाडी ने सजन रे झूठ मत बोलो डॉ दिनेश पारीक का डम डम डीगा डीगा सजन रे झूठ मत बोलो, रविन्द्र माथुर मुझे मेरे हॉल में छोड़ दो, नरेश चंदनानी ए भाई जरा देखके चलो गाकर प्रभावित किया ।
अंत में सदस्यों द्वारा मेडले गीत डम डम डीगा
डीगा, आवारा हूं और इक दिन बिक जाएगा
सामूहिक गान के साथ केक काट कर कार्यक्रम की समाप्ति हुई । अध्यक्ष गणेश चौधरी ने सभी का आभार जताया। संस्था द्वारा अब 22 दिसंबर को रफ़ी साहब का 100 वां जन्मदिन मनाया जाएगा ।