मिलकपुर में रात्रि चौपाल लगा एसडीएम ने की जनसुनवाई
मिलकपुर में रात्रि चौपाल लगा एसडीएम ने की जनसुनवाई , बिजली पानी और अवैध शराब बिक्री की महिलाओं ने उपखण्ड अधिकारी से की शिकायत।
अलवर, रामगढ़
राज्य सरकार के निर्देशानुसार रामगढ़ उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत में उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद ने रात्रि चौपाल लगा की जनसुनवाई ।
जनसुनवाई में पंहुचे सैकड़ों लोगों ने गांव में हो रही अघोषित बिजली कटौती, और बिजली ना आने के कारण पेयजल आपूर्ति बाधित होने की शिकायत की।इस पर उपखण्ड अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता से दूरभाष पर वार्ता कर गांव में होने वाली अघोषित बिजली कटौती से निजात दिलाने के निर्देश दिए। और गांव के बस स्टैंड के समीप जाडोली मार्ग पर संचालित मुर्गी फार्म से दूर तक बदबू आने और राहगीरों को हो रही परेशानीयों के बारे में अवगत कराया। वंही गांव की अनेक महिलाओं ने गांव में बिकने वाली अवैध शराब और शराब पीकर शराबियों द्वारा राह चलती महिलाओं को देख अश्लील हरकतें और गाली गलौच करने की शिकायत की।
इस पर वंहा मौजूद तहसीलदार अंकित गुप्ता ने सोमवार को कार्यवाही कर अवैध शराब बिक्री से निजात दिलाने का आश्वासन दिया।
प्रशासन गांव के संग शिविर में एसडीएम सुरेन्द्र प्रसाद, तहसीलदार अंकित गुप्ता , विकास अधिकारी अजीत वशिष्ठ,आईएलआर रामेश्वर दयाल चौधरी हल्का पटवारी रोबिन बेनिवाल, सरपंच रामकौर, समाज सेवी गुलाब सैनी , ग्राम विकास अधिकारी विक्रम यादव सहित अनेक गणमान्य लोग और ग्रामीण मौजूद रहे।