गोविन्दगढ़ -साईबर शील्ड विशेष अभियान के तहत साईबर फ्रॉड कर रहे एक आरोपी सहित एक बाल अपचारी निरुद्ध, 2 मोबाईल जब्त
गोविन्दगढ़ में साइबर शील्ड विशेष अभियान के तहत पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने कंपनी के लैपटॉप को सस्ते दामों में बेचने के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, साथ दी एक नाबालिग को डिटेन किया है।
थानाधिकारी नेकीराम के अनुसार, मुख्य आरोपी की पहचान खेडी बहादुर निवासी साहिल (22) के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जांच में सामने आया कि आरोपी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फर्जी विज्ञापन पोस्ट करते थे, जिसमें महंगे लैपटॉप को बेहद कम कीमत पर बेचने का दावा किया जाता था।
ग्राहकों को झांसे में लेकर पहले एडवांस बुकिंग के नाम पर 550 रुपए की रकम ली जाती थी। इसके बाद दबाव बनाकर क्यूआर कोड के जरिए पूरी रकम ट्रांसफर करवा ली जाती थी। आरोपियों ने खेडली बहादुर और जहानपुर क्षेत्र में कई लोगों के साथ इस तरह की ठगी की है।