डिस्कॉम उपखंड कालंद्री ने शुरू की स्पॉट बिलिंग, कालन्द्री पुलिस थाना से शुभारंभ
सिरोही (रमेश सुथार) जोधपुर डिस्कॉम के कालंद्री उपखंड के अधीन कालंद्री कस्बे के मैन रोड(रामसीन रोड़) क्षेत्र में स्पॉट बिलिंग की प्रक्रिया को शुरू किया गया। इस दौरान सहायक अभियंता श्री वी आर परमार ने बताया कि पूर्व में दो माह में बिलिंग की जाती थी लेकिन अब एक महीने में उपभोक्ताओं को बिल जारी किए जाएंगे।
इस प्रक्रिया में मेन रोड उपभोक्ता पुलिस थाना कालंद्री को प्रथम बिल जारी किया गया। स्वयं सहायक अभियंता और उनकी टीम अनेक परिसरों मे मौके पर पहुंची और मीटर की रीडिंग लेकर मशीन से ऑनलाइन बिल जनरेट कर उपभोक्ताओं को बिल की प्रतिलिपि दी।
सहायक अभियंता ने बताया कि प्ले स्टोर से बिजली मित्र एप्लिकेशन डाउनलोड कर बिजली बिलों एवं भुगतान की हिस्ट्री उपभोक्ता स्वयं प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान सहायक अभियंता वी आर परमार के साथ उनकी टीम में संजय चौहान, इकबाल खान, भैरू सिंह, जितेंद्र कुमार, राहुल कुमार, हरिमोहन मीणा और जुझार सिंह मौजूद रहें।