26 जनवरी को खेल मैदान में होगा मुख्य समारोह, रामगढ़ में एसडीएम ने गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर ली बैठक
रामगढ़,अलवर
रामगढ़ में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर उपखण्ड अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने गुरुवार को सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। पंचायत समिति सभागार में आयोजित इस बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। जिसमे नगरपालिका को कस्बे में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही सरकारी कार्यालयों की सजावट के लिए रंग-बिरंगी लाइटों के प्रयोग का आदेश दिया गया है।
एसडीएम ने बताया कि इस वर्ष का ब्लॉक स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। ध्वजारोहण का कार्यक्रम सुबह 9 बजे निर्धारित किया गया है। समारोह की तैयारियों को लेकर सभी विभागों के अधिकारियों को विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
एसडीएम ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के नाम 22 जनवरी तक भेजने के निर्देश दिए हैं, जिन्हें समारोह में सम्मानित किया जाएगा। बैठक में तहसीलदार अंकित गुप्ता, बीसीएमओ अमित राठौड़, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश गांधी, विकास अधिकारी और नौगांवा तहसीलदार मांगेराम मीणा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।