हर कक्षा में बदली जा रही स्टूडेंट्स की जन्मतिथि: स्कूल की लापरवाही से छात्र परेशान
अन्य विद्यालयों में प्रवेश लेने में समस्याओं का करना पड़ रहा सामना
श्योपुर (मध्यप्रदेश) श्योपुर के जाटखेड़ा रोड स्थित मॉडर्न कान्वेंट स्कूल की गंभीर लापरवाही का मामला सामने आई है। स्कूल प्रबंधन छात्रों की जन्मतिथि में हर कक्षा में बदलाव कर रहा है। जिससे छात्रों को अन्य विद्यालयों में प्रवेश लेने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इस मामले में कई उदाहरण सामने आए हैं। श्योपुर निवासी अनित समाधिया की पांचवीं कक्षा की अंकसूची में जन्मतिथि 10 अक्टूबर 2008 दर्ज है, जबकि आठवीं कक्षा में यह 10 अक्टूबर 2009 लिखी गई है। इसी तरह अंकित शर्मा के मामले में पहली कक्षा में 2 अक्टूबर 2005, तीसरी कक्षा में 16 फरवरी 2004 और आठवीं कक्षा में 1 अप्रैल 2005 जन्मतिथि दर्ज की गई है।
इस मामले में स्कूल की प्राचार्य स्वाति बूंदीवाले ने गलती स्वीकार करते हुए कहा है कि ये मानवीय भूल के कारण हुआ है। हम इसे आगे सुधार देंगे। हम आपको आश्वासन देते हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी एमएल गर्ग ने इसे गंभीर मामला बताते हुए जांच कराने और नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है। यह लापरवाही न केवल छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। बल्कि उनके शैक्षणिक जीवन में भी बाधा उत्पन्न कर रही है। छात्र अब अपनी सही जन्मतिथि प्रमाणित करवाने और नए स्कूल में प्रवेश पाने के लिए परेशान हैं।