महुवा में राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत का दो दिवसीयराज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन आयोजित
महुवा (अवधेश अवस्थी) महुवा उपखंड मुख्यालय के राजकीय टीकाराम पालीवाल विद्यालय मैं राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत का राज्य स्तरीय दो दिवसीय शैक्षिक सम्मेलन शुक्रवार को आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महुवा विधायक राजेंद्र मीणा कार्यक्रम की अध्यक्षता दौसा अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुमित्रा पारीक राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गिरिराज शर्मा, विशिष्ट अतिथि सतीश टुडियाना वाले, विनीत बंसल, बंटी गुर्जर, टीकम सिंह एडवोकेट, रामराज गुर्जर, घनश्याम शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
इस अवसर पर विधायक राजेंद्र मीणा ने कहा कि शिक्षकों को में ईश्वर के समान मानता हूं शिक्षक हमारे जीवन के मार्गदर्शक हैं शिक्षक ज्ञान का प्रकाश हैं शिक्षकहमारे व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करते हैं इसीलिए शिक्षक गणहमारे देश की अमूल्य धरोहर है जिनके सर्वांगनिक विकास और उनकी समस्याओं के निदान का दायित्व हम सभी जनप्रतिनिधियों का बनता है इसलिए महुवा विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रूप मेंराजस्थान कीविधानसभा में आपका अपना राजेंद्र मीणाविधायक विधानसभा क्षेत्र महुवा हमेशा आप शिक्षकों के हितों के लिए राजस्थानविधानसभा में आप सभी की आवाज बनकर आपकी समस्याओं को सरकार तक पहुंचा कर उनका निदान कराने का दायित्व निभाऊंगा
कार्यक्रम की अध्यक्षता दौसा जिला अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुमित्रा पारीक ने कहा कि शिक्षक वह दीपक है जो स्वयं जलकर औरों को उजाला देता हैशिक्षकों की पीड़ा मेंने स्वयं शिक्षक रहकर महसूस की है यह मेरा सौभाग्य की राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन में अतिथि के रूप में अपनों के बीच शिक्षकों की समस्याओं को जानकर उनके समाधान के लिए प्रशासनिक स्तर पर जहां भी मेरी जरूरत महसूस होगी वहां में अवश्य सभी शिक्षक गणों के हितों को ध्यान में रखते हुए शिक्षकोंकी हर संभव मदद करूंगी इसके साथ कोई भी शिक्षक आमजन अपने बच्चों को प्रशासनिक सेवा में भेजना चाहता है वह मेरे द्वारा जो भी मोटिवेशन हो सकता है उसके लिए निशंककोच मेरे से संपर्क कर सकता है
राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष गिरिराज शर्मा ने कहा कि शिक्षकों के हितों के लिए राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत हमेशा सरकारसे मांग करता रहा है शिक्षकों की इस दो दिवसीय सम्मेलन में जो भी समस्याएं शिक्षकों द्वारा बताई जाएगी उन्हें बिंदुवार तैयार करके सरकार को भेज कर उनके निराकरण की मांग की जाएगी
प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रभान चौधरी ने कहा कि हम सभी शिक्षकों को एक रहना चाहिए जिससे हम एक दूसरे के सुख-दुख के साथ एक दूसरे की समस्याओं को सरकार तक पहुंचा कर उन के निदान सरकार से या शिक्षा अधिकारियों से करा सकेंइस अवसर पर प्रदेश महामंत्री डॉक्टर रणजीत मीणा सम्मेलन संयोजक दौसा जिला अध्यक्ष ऋषिराज यादव, उप संयोजक तेजकरण मुंडोतिया प्रदेश उपाध्यक्ष गंगाराम गुर्जर, राकेश प्रजापति, प्रदेश सचिव चोल सिंह अरोदा, अशोक हंनत्रा, श्रीमती अनीता अवस्थी, पूर्वशारीरिक शिक्षकराम भरोसी मीणा, सहित अनेक शिक्षक वक्ताओं ने शिक्षकों की समस्या सहित विद्यालयों के बारे मेंअपने विचार प्रकट किये
इस दौरान हजारों शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे