शर्मा शिक्षक संघ (सियाराम) के चौथी बार बने प्रदेशाध्यक्ष, जोशी प्रदेश सह संगठन महामंत्री निर्वाचित

Jan 18, 2025 - 18:07
 0
शर्मा शिक्षक संघ (सियाराम) के चौथी बार बने प्रदेशाध्यक्ष, जोशी प्रदेश सह संगठन महामंत्री निर्वाचित

गुरला: (बद्रीलाल माली) राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम)  के झुंझुनू में आयोजित हुए दो दिवसीय प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन के दूसरे दिन आज प्रदेश कार्यकारिणी का निर्वाचन हुआ। जिसमें भीलवाड़ा के उप प्राचार्य वीरेन्द्र शर्मा  लगातार चौथी बार प्रदेश अध्यक्ष चुने गए। रायला उप प्राचार्य प्रेमशंकर जोशी प्रदेश सह संगठन महामंत्री निर्वाचित हुए।जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार शर्मा  के नेतृत्व में भीलवाड़ा जिले से प्रदेश सम्मेलन में 200 से अधिक शिक्षकों ने भाग लिया। जिला मंत्री महेश मंडोवरा ने बताया कि दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन में तृतीय वेतन श्रंखला शिक्षकों के स्थानांतरण करने, शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने, सभी केडर के शिक्षकों की नियमित डीपीसी तुरंत करने,पीईईओ को हार्ड ड्यूटी अलाउंस देने, प्राथमिक विद्यालय और उच्च प्राथमिक विद्यालय को लैपटॉप उपलब्ध करवाने, कंप्यूटर अनुदेशकों का केडर  व वेतनमान संशोधित करने, ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने वाले शिक्षकों को ग्रामीण भत्ता देने सहित शिक्षकों व शिक्षार्थियों की कई मांगों को लेकर प्रस्ताव पारित किए गए जिन्हें राज्य सरकार को भेजा जाएगा। अधिवेशन में आयोजित खुले मंच में भीलवाड़ा के मुकेश कुमार शर्मा,रमेश चंद्र जोशी, परिधि सैनी आदि ने विचार व्यक्त किए।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................