किसानों के चेहरों पर छाई खुशी फसलों के लिए बरसात हुई अमृत

Jan 18, 2025 - 18:09
 0
किसानों के चेहरों पर छाई खुशी फसलों के लिए बरसात हुई अमृत

 लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) उपखंड क्षेत्र में सर्दी के साथ बारिश हुई है। लेकिन इस बारिश से किसान परेशान नहीं बल्कि खुश नजर आ रहा है। फसलों के लिए यह बारिश अमृत समान है। पिछले दो दिन पूर्व उपखंड क्षेत्र में मौसम का मिजाज बदलने से तेज ठंडी हवाओं के साथ रिमझिम बारिश हुई जिससे सरसों गेहूं आदि की फसलों में काफी लाभ मिला । सर्द हवाओं के साथ उपखंड मुख्यालय सहित आसपास क्षेत्र में बारिश होने से सर्दी का प्रकोप बढ़ गया लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। लेकिन यह बारिश का दौर किसानों के लिए अमृत साबित हुआ। सरसों की फसल में पीले फूल खेतों में चारों तरफ नजर आ रहे हैं। वहीं गेहूं की फसल भी अपने यौवन पर बनी हुई है।
सभी फसलों को पानी पिलाई की इन दिनों आवश्यकता थी। बारिश होने से जहां किसानों को बिजली का मुंह नही ताकना पड़ेगा, वहीं डीजल की भी बचत होगी। वहीं एक और बरसात होने से किसानों को लाभ मिला।
 दूसरी ओर कस्बे वासियों के लिए नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही से बरसात दुखद साबित हो रही है ।कस्बे में सफाई व्यवस्था पिछले सात दिनों से नहीं होने से कस्बे के मोहल्ले मेन रास्ते एवं बाजारो में जगह-जगह गंदगी के ढेर लग गए हैं। गंदगी के बरसात में भीगने से बाजार में दुर्गंध के कारण निकलना भी दुर्लभ हो रहा है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................