जलग्रहण यात्रा अभियान 12 फरवरी से होगा आयोजित

भरतपुर (11, फरवरी/ कौशलेन्द्र दत्तात्रेय) प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-2.0 (जलग्रहण घटक) अन्तर्गत नगर, रूपवास एवं बयाना में 12 फरवरी से 14 फरवरी तक जलग्रहण यात्रा अभियान अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे।
अतिरिक्त मुख्य अभियंता बजरंग सहाय मीना ने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि जलग्रहण यात्रा अभियान के तहत गांवों-कस्बों में लोगों को जल संरक्षण करने, पानी बचाने एवं जनभागीदारी बढाने के के लिए जागरूक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि राउमावि गुलपाडा नगर में 12 फरवरी को, राउमावि महलपुरकाछी रूपवास में 13 फरवरी, एवं राउमावि पालीडांग बयाना में 14 फरवरी को जलग्रहण यात्रा का शुभारम्भ किया जायेगा। इसके तहत कलश यात्रा, प्रभात फेरी, नुक्कड नाटक, पूर्ण हुए कार्यों का लोकार्पण, नये कार्यों का भूमि पूजन, श्रमदान एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा प्रदर्शनी आदि के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।






