श्री बूढ बालाजी धाम आश्रम पर संगीतमय राम कथा का आयोजन, संगीतमय राम कथा के दौरान जमकर झूमे श्रद्धालु

उदयपुरवाटी (सुमेर सिंह राव) विधानसभा क्षेत्र की सीमा पर स्थित श्री बूढ बालाजी धाम आश्रम में चल रही संगीतमय राम कथा के दूसरे दिन श्रद्धालु कथा के दौरान जमकर झूमे l राम कथा के दूसरे दिन कथावाचक रणवीर भाई जी शेखावाटी वालों ने शंकर पार्वती के विवाह की कथा विस्तार से बताई l भगवान शंकर की विभिन्न लीलाओं का संगीतमय लीलाओं का गान भी किया गया l कथावाचक रणवीर भाई जी ने कथा के दौरान बताया कि राम कथा के प्रसंग सुनने मात्र से ही मनुष्य का कल्याण होता है l राम कथा के दूसरे दिन मुख्य यजमान सांवरमल कुमावत व कैप्टन महेश कुमार जगमाल बढसरा ने सहपत्निक पूजा करके कथा शुरू करवाई l कथा के दूसरे दिन विशिष्ट अतिथि के रूप में सूबेदार झाबरमल, हजारीलाल, जगदीश भावरिया, भैरू राम नायक, रामधन, संदीप ,ग्यारसी लाल, धर्मपाल, दिनेश जगन्नाथ पुजारी ,बीरबल घौसला, कन्हैयालाल आदी रहे l कथा के दौरान मंदिर ट्रस्ट समिति के सचिव डॉक्टर रामकुमार सिराधना नवरंगपुरा सरपंच प्रतिनिधि ताराचंद भावरिया के साथ समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे l






