पुलिस कार्रवाई शून्य एसपी को सौंपा ज्ञापन, बंद की चेतावनी

अलवर (अनिल गुप्ता) थाना साइबर पुलिस थाना अलवर में पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने के बाबत में व्यापारियों ने रमेश जुनेजा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एसपी को सोफा ज्ञापन 16 फरवरी को फॉर्म गणपति टेंडर्स के संचालक राजेश निहलानी के साथ अज्ञात लोगों द्वारा तीन ट्रांजैक्शन कर उनके बैंक खाता इणडसइंड बैंक खाता बिजली घर सर्किल अलवर से 5 लाख ₹8000 धोखाधड़ी कर ऑनलाइन पैसे निकाल लिए जिसको लेकर आज उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही आज लगभग दस दिन हो चुके हैं यदि पुलिस द्वारा जल्दी से जल्दी कोई कार्यवाही नहीं की गई तो सात दिन का नोटिस दिया गया है यदि ठगी करने वाले लोगों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो व्यापारी अलवर शहर को बंद कर विरोध प्रदर्शन करेंगे






