रामगढ़ के रघुनाथगढ़ में बच्ची की मौत का मामला, SHO को हटाया: 5 पुलिसकर्मी पहले से लाइन हाजिर
दबिश के दौरान बच्ची पर पैर रखने का आरोप था

अलवर के नौगांवा की रघुनाथगढ़ ग्राम पंचायत का तेलियाबास गांव। पुलिस के लिए यह इलाका साइबर ठगी के अपराधियों के ठिकाने के रूप में चिह्नित है। 2 मार्च को सुबह 6 बजे ऐसे ही एक केस में लोकेशन के आधार पर पुलिस यहां एक घर में आरोपी की धरपकड़ के लिए पहुंची थी। अब पुलिस की टीम पर आरोप है कि उन्होंने चारपाई पर सो रही 20 दिन की मासूम अलसीबा पुत्री इमरान को कुचल दिया।
20 दिन की मासूम की मौत के मामले में SHO अजीत बड़सरा को हटा दिया गया है। बड़सरा एसपी ऑफिस में ड्यूटी देनी होगी। इससे पहले 5 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया था।
पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर साइबर अपराधी को पकड़ने पहुंची पुलिस ने कमरे में रजाई में सो रही मासूम पर पैर रख दिया। इससे उसकी मौत हो गई थी। हालांकि मामले में जांच जारी है। मामला अलवर के नौगांवा की रघुनाथगढ़ ग्राम पंचायत का तेलियाबास गांव का 3 मार्च का था।
ASP डॉ. तेजपाल सिंह ने बताया कि नौगांवा SHO अजीत बड़सरा को हटा दिया है। वहीं हेड कॉन्स्टेबल- गिरधरलाल, जगवीर और सिपाही ऋषिकेश, मोहम्मद शाहिद और सुनील को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले में जांच जारी है।
- माता-पिता का आरोप बच्ची पर पैर रखा
बच्ची अलसीबा की मां राजीदा ने आरोप लगाया था कि सुबह 6 बजे पुलिस की टीम घर पहुंची थी। इस पर उसने दरवाजा खोला तो पुलिसवालों ने उसे कमरे से बाहर निकाल दिया। इसके बाद पास रखी चारपाई पर चढ़कर पति को बिस्तर से खींचने लगे। पुलिसवालों ने चारपाई पर सो रही रजाई में लिपटी अलसीबा पर पैर रख दिया। इसके बाद पुलिस तो चली गई लेकिन, अलसीबा को संभाला तो उसके मुंह-नाक से झाग निकल रहे थे। सास को दिखाया तो उन्होंने कहा कि मासूम की मौत हो गई है।
- भाई का आरोप- पहले मना करते रहे पुलिसकर्मी
इमरान के बड़े भाई शौकीन ने SHO पर आरोप लगाए थे। उसने बताया था कि हादसे के बाद हमने पुलिस थाने में फोन किया और कहा कि आपने हमारी बच्ची को मार दिया। पुलिस मना करती रही कि पुलिसकर्मी ने ऐसा कुछ नहीं किया।
शौकीन के अनुसार, SHO ने कहा कि हमारे पुलिसकर्मी तो बाहर खड़े थे और बच्ची तो इमरान की पत्नी की गोद में थी। लेकिन, हमने कहा कि एक बार फिर से पूछिए। तब SHO ने कहा कि हां, पुलिसकर्मियों ने माना है कि उन्होंने बच्ची को मार दिया।






