ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत एक घायल

टपूकड़ा (मुकेश कुमार) शनिवार साम करीब 7:00 बजे भिवाड़ी की ओर से बाईक पर दो युवकों को सामने से गलत दिशा से टपूकड़ा की तरफ से आ रहे एक ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिससे बाइक सहित दोनों युवक सड़क पर गिर गए पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से युवक नदीम पुत्र कासम 24 वर्ष निवासी निंबाहेड़ी थाना टपूकड़ा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य युवक सरफराज घायल हो गया मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई सूचना पर टपूकड़ा थाना पुलिस ने दोनों युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टपूकड़ा पहुंचाया जहां नदीम को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल सरफराज का इलाज जारी है।






