परिवार के हर सदस्य का रहेगा हैल्थ का पूरा रिकॉर्ड

Sep 7, 2024 - 16:55
 0
परिवार के हर सदस्य का रहेगा हैल्थ का पूरा रिकॉर्ड
प्रतिकात्मक छवि

खैरथल (हीरालाल भूरानी ) केन्द्र सरकार द्वारा द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान डिजीटल भारत मिशन आभा कार्ड योजना जिसमे डिजिटल रुप मे व्यक्ति का स्वास्थ्य रिकॉर्ड उपलब्ध होगा। आभा कार्ड में 14 अंको का एक आईडी नम्बर जनरेट होता है जिसमे सम्बन्धित व्यक्ति आभा ऐप के माध्यम से अपने चिकित्सा से सम्बन्धित समस्त रिकॉर्ड, लैब रिपोर्ट, डॉक्टर का लिखा दवा का पर्चा, डॉक्टर नोट्स, इमेज, वैक्सीन आदि डिजीटल प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रख सकेंगे एव आवश्यकता पड़ने पर रिकॉर्ड को डॉक्टर से शेयर कर सकते है। हैल्थ अकांउट बनाने से रिकॉर्ड का ऑनलाईन संधारित रहेगा। अक्सर देखने में आता है कि मरीज डॉक्टर के पास पंहुच जाता है डॉक्टर उससे बीमारी के बारे मे जानकारी लेता है पूर्व की जांच रिपोर्ट मांगता है लेकिन उनका रिकॉर्ड नही होने से परेशानी आती है ऐसे में दोबारा सारी रिपोर्ट आने के बाद उपचार शुरू होता है । आभा ऐप में पुरानी रिकार्ड उपलब्ध रहेगा जिस डॉक्टर को बीमारी तलाशने में बड़ी मदद मिलेगी।

यह है आभा कार्ड

  • 01. इसमे एक डिजिटल प्लेटफॉर्म का निर्माण किया गया है जिसमे समस्त नागरिको का आयुष्मान भारत हैल्थ अकाउंट यानि आभा कार्ड बनाया जा रहा है।
  • 02. परिवार के हर सदस्य का पृथक आभा कार्ड होगा।
  • 03. आमजन का हेल्थ अकाउंट है जिसे 14 अंको की आभा आईडी से पहचाना जाता है।
  • 04. पुरानी हिस्ट्री सामने होने से डॉक्टर को मरीज के सटीक विशलेषण में मदद मिलेगी।

आमजन को यह होगे फायदे

  • 01. अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजीटल तरीके से स्टोर किया जा सकता है ताकि आप उन्हे जरुरत पड़ने पर शेयर कर सके।
  • 02. पंजीकृत स्वास्थ्य सेवाये आसानी से प्राप्त की जा सकती है।
  • 03. अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड लैब रिपोर्ट, डॉक्टर की पर्ची आदि को डिजीटल प्राप्त कर सकते है।
  • 04. हैल्थकेयर प्रोफेशनल से टेली परामर्श किया जा सकता है इससे समय की बचत होगी।
  • 05. कतार में खड़े होने से आजादी मिलेगी।ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक किया जा सकता है अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नम्बर 104 और 108 पर संपर्क किया जा सकता है।

ऐसे बनवाया जा सकता है आभा कार्ड

  • 01. ब्राउजर मे abha.abdm.gov.in पर लिंक खोले क्लिक करें आभा नम्बर बनाए।
  • 02. क्लिक करें ...............अपना आभा नम्बर बनाए आधार से।
  • 03. आधार नम्बर दर्ज करे ओटीपी और मोबाईल नम्बर दजे करे अपना आभा तैयार करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें।
  • 04. अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र सीएचसी / पीएचसी पर आशा/एएनएम / सीएचओ से सम्पर्क करके आभा आईडी बनवा सकते हैं।

खैरथल तिजारा जिले में ब्लॉक मुण्डावर द्वारा 167629, ब्लॉक तिजारा 166310, ब्लॉक किशनगढ़बास 111938 एवं ब्लॉक कोटकासिम द्वारा 96624 आभा आईडी बनाई गई है। खैस्थल तिजारा जिले में कुल रजिस्टर्ड जनसख्या 1064697 की तुलना में 545256 लगभग 51.21 प्रतिशत लाभार्थियों की आभा आईडी बना दी गई है जो कि राजस्थान राज्य में सर्वाधिक है एवं आभा आईडी बनाने मे खैरथल-तिजारा जिला राजस्थान प्रदेश में प्रथम स्थान पर है। 
खैरथल - तिजारा जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अरविन्द गेट द्वारा लोगो से अपील की गई की शेष लाभार्थी अपने नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर जाकर अथवा अपने क्षेत्र के सीएचओ, एएनएम एवं आशा के पास जाकर आभा आईडी बनवाये ताकि समस्त लोगों का हेल्थ का समस्त रिकॉर्ड / डाटा पोर्टल पर संग्रहित कर ऑनलाईन रखा जा सके।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................