किसान द्वारा सिंचाई के लिए मोटर चलाने पर आया करंट, हुई मौत

रामगढ़ (अलवर/ राधेश्याम गेरा ) रामगढ़ उपखंड क्षेत्र के केशव नगर निवासी राजेंद्र शर्मा द्वारा खेत में पानी लगाने के लिए जैसे ही विद्युत मोटर चलाने के लिए स्टार्टर को हाथ लगाया तो राजेन्द्र शर्मा को तेज करंट लगा जिससे वह बहोश हो कर गिर पड़ा। घटना की सूचना मिलते ही परिजन वंहा पंहुचे और बेहोश राजेन्द्र शर्मा को सीएचसी रामगढ़ लाए।वंहा उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने अलवर रैफर कर दिया।
परिजनों द्वारा अलवर ले जाते समय राजेन्द्र शर्मा ने रास्ते में ही दम तोड दिया। परिजन मृतक का शव वापिस सीएचसी लाए और थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है।






