वैर उपखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचल में बड़े धूमधाम से मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस समारोह
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) उपखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचल में आज 74 वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी और अर्ध सरकारी संस्थानों में अनेक कार्यक्रम आयोजित हुए।वैर उपखंड अधिकारी कार्यालय पर वैर उपखंडाधिकारी मुनिदेव यादव ने ध्वज फहराया। तहसील कार्यालय पर नायव तहसीलदार सुरेश जाटव, उपकोषाधिकारी कार्यालय पर उपकोषाधिकारी दीपक गोयल, ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी गोपाल प्रसाद मीणा, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय पर महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी नागेश गुप्ता,नगर पालिका वैर पर नगर पालिका अध्यक्ष विष्णु महावर, अधिशाषी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग पर अधिशाषी अभियन्ता बृजमोहन, अधिशाषी अभियंता राजस्थान विद्युत वितरण निगम पर अधिशाषी अभियंता मोरध्वज शर्मा, पंचायत समिति पर खंड विकास अधिकारी सुरेश बागौरिया, थाना पर थाना प्रभारी प्रेम सिंह भास्कर, ने झंडा फहराया एवं वैर कस्वा स्थित राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में सामूहिक रूप से 74वा गणतंत्र दिवस मनाया गया
आयोजित कार्यक्रम में देश भक्ति से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम विधार्थियो की ओर से आयोजित हुए ।जबकि सामूहिक रूप से आयोजित हुए 74वे गणतंत्र दिवस पर वैर उपखंडाधिकारी मुनिदेव यादव ने ध्वज फहराया। इस अवसर पर प्रशासन की ओर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के कार्मिकों और समाज सेवियों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपखंड स्तरीय अधिकारियों समेत कस्वे के गणमान्य नागरिक सहित कस्बावासी उपस्थित रहे।