अंजुमन शिक्षा एवं विकास समीति ने नाडका और बरामदा गांव की दो जरूरतमंद बेटियों की शादी में भात भर किया आर्थिक सहयोग
रामगढ (अलवर,राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) अंजुमन शिक्षा एवं विकास समीति द्वारा हमेशा की तरह जरुरत मंद परिवार की बेटीयों की शादी में दिया जाने वाला सहयोग आज फिर रामगढ उपखण्ड क्षेत्र के नाडका और बरामदा गांव के दो जरूरतमंद परिवार की बेटियों की शादी में भात भर आर्थिक सहयोग किया गया।
अंजुमन शिक्षा एवं विकास समिति रामगढ़ अलवर द्वारा हर वर्ष शादी सम्मेलन किया जाता रहा है और साथ ही प्रत्येक समाज की गरीब और अनाथ बच्चियों की शादियों में मदद करते चले आ रहे हैं। इसी कडी़ में नाडका गांव के मरहूम पप्पू जोगी की बेटी और बरामदा (मुबारिकपुर) गांव की एक जरूरत मंद परिवार पिता नेक मौहम्मद कैंसर पीडित और निर्धन परिवार शादीयों में समीति अध्यक्ष एवं पंचायत समिति प्रधान नसरु खान ने समीति सदस्यों के साथ पंहुच चौबीस चौबीस हजार रुपए का भात भरा परिजनों से मिलनी की।
नाडका गांव की बेटी की शादी में सरपंच शौकत खान द्वारा बारात के भोजन खर्च के लिए 11000 रू अलग से दिए गए। इस दौरान समीति अध्यक्ष नसरु खान के साथ समीति सदस्य अलावडा सरपंच जुम्मा खान, पूर्व सरपंच कमल चंद, सरपंच आसू खां साहडोली, सरपंच समसु खान,सरपंच रिंकू,पार्षद इस्लाम खान, मास्टर हुसैन मौहम्मद,शेर मौहम्मद,आब्दीन,तौफीक खान,हाजीपुर सरपंच मोहनलाल सैनी, डाबरी सरपंच गनी खान लम्बड़दार मौजूद रहे।