बयाना में ओवरब्रिज निर्माण की कछुआ चाल वैकल्पिक मार्ग जर्जर होने से रेलवे फाटक पर लगा 2 किमी लंबा जाम
पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंच खुलवाया,दो दिन बाद शीतला माता लक्खी मेला और पदयात्रा शुरू होने से बढ़ेगी समस्या
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) बयाना-रुदावल मार्ग स्थित कस्बे के लाल दरवाजा फाटक पर कछुआ चाल से चल रहा ओवरब्रिज निर्माण कार्य परेशानी का सबब बन रहा है। ओवरब्रिज निर्माण कार्य के दौरान वाहनों के आवागमन के लिए पीडब्ल्यूडी की ओर से रेलवे फाटक के दोनों तरफ बनाया गया वैकल्पिक मार्ग भी जर्जर पड़ा हुआ है। वैकल्पिक मार्ग में बमनपुरा कॉलोनी के सामने गंदगी से अवरुद्ध नाले पर बड़े-बड़े गड्ढों में गंदा जलभराव भी हो रहा है। इन सबकी वजह से रेलवे फाटक के दोनों तरफ रोजाना लंबा जाम लग जाता है। जिसके कारण वाहन चालकों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सोमवार दोपहर बाद भी फाटक के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। रुदावल रोड पर सिंघाड़ा पुल तक करीब दो किमी लंबे जाम से यातायात ठप हो गया। जाम की सूचना पर डिप्टी एसपी दिनेश कुमार यादव और एसएचओ हरि नारायण मीणा पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रोड पर आड़े-तिरछे फंसे वाहनों को कतारबद्ध कर जाम खुलवाया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को स्थानीय लोगों ने बताया कि दो दिन बाद ही निकटवर्ती कस्बा ब्रह्मबाद में शीतला माता का लक्खी मेला शुरू होने वाला है। वहीं चैत्र नवरात्र के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों से करौली कैला देवी जाने वाले पद यात्रियों के जत्थे भी इस मार्ग से होकर गुजरेंगे। पद यात्रियों की सेवा के लिए जगह-जगह पांडाल और भंडारे भी लगाए जाएंगे। इससे रोड पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ेगा। ऐसे में अगर समय रहते व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं किया गया तो वाहन चालकों को बेहद परेशानी होगी। वहीं सड़क हादसों का भी खतरा बना रहेगा। लोगों ने बताया कि ओवरब्रिज निर्माण का वैकल्पिक मार्ग जर्जर होने से जाम की समस्या बनती है। वहीं वाहन चालक भी फाटक से जल्दी निकलने की होड़ में यातायात नियमों का उल्लंघन करते हैं। इससे यातायात व्यवस्था खराब हो जाती है। लोगों ने पुलिस अधिकारियों से शीतला माता मेले और पद यात्रा के दौरान यातायात कंट्रोल करने के लिए रेलवे फाटक, पुरानी चुंगी और बमनपुरा मोहल्ला पर पुलिसकर्मी तैनात किए जाने की मांग की। उधर, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष विनोद सिंघल ने बताया कि ओवरब्रिज निर्माण की धीमी गति और वैकल्पिक मार्ग के जर्जर होने से रुदावल रोड पर जाम की समस्या आम हो गई। अगर प्रशासन ने जल्द समस्या को दूर करने के लिए कार्रवाई नहीं की तो व्यापार महासंघ को आंदोलन जैसा कदम उठाना पड़ेगा।