तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ : दो तस्कर घायल ,तीन स्कॉर्पियो, लगभग हज़ार किलो डोडा-चुरा,अफ़ीम और हथियार बरामद

DGP उमेश मिश्रा और ADG दिनेश एमएन के निर्देशन में अब नशे पर नकेल : प्रतापगढ़ एसपी अमित कुमार के निर्देशन में बड़ी कार्रवाई - दो तस्कर घायल ,तीन स्कॉर्पियो , लगभग हज़ार किलो डोडा भारी मात्रा में अफ़ीम और हथियार बरामद SHO दीपक बंजारा की भी रही अहम भूमिका -आईजी उदयपुर अजय पाल लांबा की रही क्लोज़ मॉनिटरिंग - - -पुलिस पर हमले का प्रयास आत्मरक्षा में पुलिस ने लिया मोर्चा- दोनों घायलों का हॉस्पिटल में इलाज जारी

Mar 26, 2023 - 03:55
Mar 26, 2023 - 06:19
 0
तस्कर और पुलिस के बीच मुठभेड़ : दो तस्कर घायल ,तीन स्कॉर्पियो, लगभग हज़ार किलो डोडा-चुरा,अफ़ीम और हथियार बरामद

प्रतापगढ़ (राजस्थान/मुकेश मेनारिया)

राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। पुलिस की जबावी फायरिंग मे दो तस्करों को गोली लगी है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया

मिली जानकारी के अनुसार छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने निंबाहेड़ा प्रतापगढ़ मार्ग पर नाकाबंदी शुरू की इस दौरान तीन स्कॉर्पियो गाड़ी में तस्कर आते हुए नजर आए जिसे पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो तस्करों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. तस्कर में पुलिस पर करीब 10 से ज्यादा राउंड में फायर किए हैं जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी तस्करों पर फायरिंग की जिसमें स्कॉर्पियो में सवार दो तस्कर के पैरों में गोली लगी है जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है

सोलह राउंड हुई फायरिंग

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान तस्करों ने दस तथा पुलिस ने छह राउंड फायरिंग की। पुलिस ने गोली लगने से घायल दोनों तस्करों को पहले छोटी सादड़ी के अस्पताल ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था।  पुलिस ने दोनों ही तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तस्करों की जब्त गाड़ियों से 1283 किलोग्राम अवैध डोडा-चूरा और 20 किलो अफीम जब्त की गई है। इसके अलावा 2 अवैध पिस्टल और एक कारतूस भी बरामद किया है।   उन्होंने बताया कि घायल तस्करों में बाड़मेर जिले के बायतु निवासी गिरधारी राम पुत्र लाला राम जाट तथा लूणी-जोधपुर निवासी रमेश पुत्र सुखराम विश्नोई शामिल हैं।

पकड़े गए आरोपी कुख्यात अपराधी

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि तस्करी के मामले में पकड़े गए आरोपी कुख्यात अपराधी हैं। लूणी निवासी रमेश विश्नोई ने फरवरी 2021 में लूणी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान पुलिसकर्मी को गोली मार दी थी। उसके खिलाफ राजस्थान ही नहीं, बल्कि अहमदाबाद (गुजरात) में एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज हैं। जबकि दूसरा आरोपी गिरधारी राम के खिलाफ लूट, मारपीट, अवैध हथियारों से जानलेवा हमले के कई मामले दर्ज हैं।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................