मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना अंतर्गत निशुल्क यूनिफार्म एवं दुग्ध वितरण योजना का विधायक साफिया जुबेर ने किया शुभारंभ

Nov 29, 2022 - 23:24
Nov 29, 2022 - 23:54
 0
मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना अंतर्गत निशुल्क यूनिफार्म एवं दुग्ध वितरण योजना का  विधायक साफिया जुबेर ने किया शुभारंभ

 अलावडा ,अलवर

 रामगढ़  विधायक साफिया जुबेर द्वारा मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुग्ध वितरण योजना एवं निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना का ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कस्बा अलावड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधिवत बच्चों को दूध पिला कर एवं यूनिफॉर्म वितरण कार शुभारंभ किया।                     

कार्यक्रम के प्रारम्भ में  विधायक द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत से विधायक का स्वागत किया गया। उसके बाद प्रधानाचार्य सतपाल सिंह,,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीपी जायसवाल, मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुग्ध वितरण योजना एवं निशुल्क यूनिफार्म वितरण योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी और योजना को शुरु करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और विधायक साफिया जुबेर का आभार जताया। एसडीएम अमित वर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि इस योजना के शुरु होने से शरीर अनेकता में एकता और ऊंच नीच एवं गरीब अमीर से हटकर सभी समान नजर आऐंगे। अब सरकार सरकारी विद्यालयों में सभी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है इसलिए सभी को सरकारी विद्यालयों में अपने बच्चों को पढ़ाना चाहिए ।अतिरिक्त ब्लाक शिक्षा अधिकारी रमेश गांधी द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सहित जनहित की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।

अंत में कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक साफिया जुबेर द्वारा संबोधित करते हुए बच्चों से कहा कि सरकार चाहती है कि हमारे आने वाली पीढ़ी स्वस्थ एवं निरोगी रहे इसके लिए पोस्टिक दूध जिसमें सभी तरह के पोस्टिक तत्व मिश्रित है बाल गोपाल योजना के अंतर्गत सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक में सप्ताह में दो बार वितरित कराए जाने की योजना है यदि सकारात्मक परिणाम मिले तो इस योजना को नियमित भी किया जा सकता है इसके अलावा बच्चों को निशुल्क यूनिफार्म वितरण की जा रही है और बच्चे अपनी फिटिंग के अनुसार सिलवा सके इसके लिए सिलाई के रूप में भी दो ₹200 उनके खातों में डलवाए जा रहे हैं। उन्होंने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रबंधन द्वारा शिक्षा का स्तर और शाला विकास की तारीफ की। छात्राओं से कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को निशुल्क मोबाइल वितरित कर रही है जिसका बालिकाएं ओन लाइन अध्यन में स्तेमाल कर सकती हैं। जल्द ही शाला में स्मार्ट क्लास योजना को शुरु कराया जाएगा। अंत में विधायक साफिया जुबेर एसडीएम अमित वर्मा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीपी जायसवाल सहित प्रशासनिक अधिकारियों के हाथों से बच्चों को पोस्टिक दूध वितरित किया गया और कुछ बच्चों को प्रतीकात्मक रुप से यूनिफॉर्म वितरित की गई।                          

शाला में विज्ञान विषय चालू होने के बावजूद अभी तक भी व्याख्याता एवं अध्यापक नहीं लगाए जाने से परेशान सुमित,अंजली,मनीषा,इस्ताना सहित अनेक छात्राओं  ने  विधायक साफिया जुबेर से विज्ञान विषय अध्यापक  लगवाए जाने की मांग की है ।  ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम शुरू होने के उपलक्ष्य में छात्राओं द्वारा रंगोली बनाई गई ।   इस दौरान सहायक विकास अधिकारी रमेश गुर्जर,बी एस ओ महेश सौगत, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्राम गोस्वामी,डाक्टर जावेद खान, युवा मित्र सदस्य,कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव शौकत खान,वीडीओ रतनसिंह, एसडीएमसी सदस्य संजय कालरा, संजय सिंघल,व्याख्याता बाबूलाल,महेन्द्र खत्री,अयूब खान, दिनेश, रामसिंह, इस्राइल खानहरमीत कौर,पुष्पा यादव,आरिफ खान सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................