मौसमी बीमारीयो को लेकर गम्भीर नहीं अलवर जिले का चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग: डेंगू बुखार ने दी दस्तक, एक युवक की मौत
अलवर (अनिल गुप्ता) अलवर जिले के रामगढ़ क्षेत्र के बगड़ तिराया थाना अन्तर्गत गांव बगड़ राजपूत में डेंगू ने दस्तक दे दी है। जिससे एक युवक कि मौत हो गई लेकिन अलवर जिले के सीएम एच ओ अधिकारी को अवगत कराने के बाद भी चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी ।
गौरतलब रहे कि मौसमी बीमारीयो को लेकर अलवर जिले का चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग गम्भीर नजर नहीं आ रहा है जिनकी उदासीनता के चलते बगड़ राजपूत गांव निवासी श्रवण कुमार पुत्र भोलाराम उम्र 46 साल डेंगू कि चपेट में आने से उपचार के दौरान मौत हो गई जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने भय व्याप्त है । दिनांक 17/7/24 को चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग अधिकारी योगेश शर्मा को अवगत कराया गया लेकिन अधिकारी ने अनसुनवाई कर सम्बंधित रामगढ़ ब्लाक चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों को सूचना देकर अवगत तक नहीं कराया गया जिनकी यह लापरवाही बगड़ राजपूत गांव के स्थानीय लोगों पर भारी पड़ सकती है जिसका जिम्मेदार कौन होगा । हर वर्ष मक्खी मच्छरों के छिड़काव को आने वाली दवाएं भ्रष्ट अधिकारियों के भेंट चढ़ रही हैं हर पंचायत मुख्यालयों पर लगायें गये चिकित्सक,नर्स कर्मचारी राजस्थान सरकार से कौन-सी ड्यूटी पकाकर तनख्वाह ले रहे हैं जिनको जिस पंचायत मुख्यालय क्षेत्र में लगाया उस क्षेत्र के लोगों में अपनी जिम्मेदारी से ड्यूटी नहीं निभा रहे हैं । अब देखना यह है कि अलवर जिले का मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डेंगू के प्रकोप को लेकर कितने गम्भीर होकर स्थानीय लोगों में डेंगू से राहत दिलवा पाते हैं या मृत्यु होने का किसी और का नम्बर लगेगा।