ड़ीग-कुचावटी सड़क मार्ग पर दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में माँ-बेटे हुए घायल

डीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग - कुचावटी सड़क मार्ग सोमवार को दो बाइको की हुई टक्कर में एक 14 वर्षीय किशोर और उसकी मां घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल किशोर को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए आरबीएम हॉस्पिटल भरतपुर रैफर किया गया है। बताया जाता है कि कस्बे के अऊ गेट निवासी तरुण 14 वर्ष पुत्र मंगल, सोमवार की सुबह अपनी मां के साथ बाइक पर अपने खेत पर जा रहा था। तभी सामने से आ रही एक बाइक से उसकी बाइक टकरा गई जिससे तरुण और उसकी मां घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए रेफरल चिकित्सालय में दाखिल कराया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तरुण को इलाज के लिए भरतपुर रेफर कर दिया गया है।






