रामगढ़ पुलिस की कार्यवाही: सेना का अधिकारी बताकर पुलिसकर्मी से ठगी का प्रयास करने के आरोप में दो गिरफ्तार

Apr 7, 2022 - 20:12
Apr 7, 2022 - 20:59
 0
रामगढ़ पुलिस की कार्यवाही: सेना का अधिकारी बताकर पुलिसकर्मी से ठगी का प्रयास करने के आरोप में दो गिरफ्तार

दोनो आरोपियों के मोबाइल में सेना अधिकारी के नाम पर फर्जी आईडी वर्दी लगी फोटो व्हाट्सएप चैट आदि आदि सामग्री मिली l दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और एक दिन के पीसी रिमांड पर मांगा और की खुलासा करने के लिए

रामगढ़ (अलवर, राजस्थान) अलवर सेना का अधिकारी बता कर पुलिसकर्मियों से ठगी का प्रयास करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी हबीब पुत्र गफूर उम्र 24 एवं अरशद पुत्र महमूद उम्र 20 निवासी बेरा बास थाना रामगढ़ हैं। 
डीएसपी कमल प्रसाद के अनुसार रामगढ़ थाना में तैनात कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार एवं आमीन खान के मोबाइल पर 4 एवं 5 अप्रैल को आरोपियों ने स्वयं को आर्मी का अधिकारी बताते हुए व्हाट्सएप मैसेज किया।मैसेज में कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार को बताया कि वह आर्मी में अधिकारी है।और लद्दाख में तैनात है।उसके पास आर्मी कैंटीन से खरीदे गए कुछ कैमरे हैं जिन्हें वह बेचना चाहता है।आरोपी ने व्हाट्सएप चैट में ₹500 एडवांस की मांग करते हुए कैमरे की कीमत 15 हजार रुपए बताएं।
इसी तरह कॉन्स्टेबल आमीन खान से भी ठगी का प्रयास करते हुए लैपटॉप के लिए ₹800 एडवांस फोन पे करने को कहा। दोनों कांस्टेबलों ने इसे ऑनलाइन ठगी का मामला समझ आरोपियों के बताए अनुसार फोन पे के जरिए एडवांस भुगतान कर दिया। जिसके बाद आरोपियों ने बेरा बास स्थित आइटीबीपी कैंप से पहले घाटी में सामान डिलीवरी देने की बात कही।कांस्टेबलों की सूचना पर पुलिस टीम को सादा वर्दी में रवाना किया गया।जहां मौके पर दो युवक मिले।आपसी बातचीत के बाद इशारा मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।
तलाशी में आरोपी युवकों के मोबाइल में सेना अधिकारी के नाम से फर्जी आईडी,वर्दी लगी फोटो, व्हाट्सएप चैट आदि सामग्री मिली। आरोपी ने बताया कि वह व्हाट्सएप चैट,इंस्टाग्राम एवं ओएलएक्स आदि प्लेटफार्म पर लोगों से संपर्क कर ठगी का कार्य करते हैं।और ठगी में प्राप्त पैसों को आपस में बांट लेते हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ठगी की अन्य घटनाओं के संदर्भ में पूछताछ शुरू कर दी है। आज दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया न्यायालय से 1 दिन के पीछे रिमांड पर मांगा और खुलासा करने के लिए

  • डीएसपी कमल प्रसाद मीणा ने बताया कि पुलिस कर्मियों के साथ सेना का अधिकारी बन ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है l सेना का अधिकारी बन पुलिस कर्मियों के साथ ठगी करने प्रयास कर रहे थे दोनों आरोपी पुलिस ने  बेरेबास की घाटी से घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है दोनों आरोपी रामगढ़ थाना क्षेत्र के हैं पूछताछ  पर दोनों आरोपियों ने ठगी  करने की बात कबूल की है दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर 1 दिन के पीसी रिमांड पर लिया है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है