महवा नगरपालिका प्रशासन की कार्यशैली पर सांथा ने उठाये सवाल
महुआ (दौसा,राजस्थान/ अवधेश कुमार अवस्थी) महुआ उपखंड मुख्यालय के भरतपुर रोड स्थित बाबा सहाब अम्बेडकर कि प्रतिमा को लेकर अनिश्चितकालीन धरने के सातवा दिन भी जारी रहा है धरना दे रहे लोगों की मांगों पर धरना दे रहे लोगों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन खानापूर्ति कर स्थल को पूरी तरह साफ सफाई नहीं की गई है ।
धरने पर बैठे युवा नेता बनवारी लाल सांथा ने बताया कि तीन दिन पहले हमारी प्रशासन के साथ वार्ता हुई जिसमे महुआ उपखण्ड अधिकारी ने तीन दिन मे मूर्ति के पास जमा गंदा पानी निकालने व साफ सफाई करने का आश्वासन दिया लेकिन बडी आश्चर्य कि बात है कि नगरपालिका के कर्मचारी ने पानी निकालने के नाम पर खानापूर्ति कर वीडियो बनाकर प्रशासन को दे दिया है जबकि पुरी तरह पानी नही निकाला और कुछ परात मिट्टी डालकर विडीयो बनाकर ले गये वहा किसी भी प्रकार कि साफ सफाई नही कि गयी है
जबकि नगर पालिका प्रशासन कि जिम्मेदारी बनती है कि साफ सफाई करके बाबा भीमराव अंबेडकर के स्थान को स्वच्छ रखे लेकिन पुरे महवा मे कही पर भी सफाई नही हो रही है ।वही सांथा ने नगर पालिका प्रशासन पर आरोप लगाया है कि नगरपालिका पुरी तरह हठधर्मिता पर है नगरपालिका कि लापरवाही व तानाशाही से महवा कि जनता त्रस्त है जहा राजस्थान सरकार अभियान चलाकर हर व्यक्ति को उसकी जमीन का पट्टा देने की कह रही है कि पट्टे जारी करो वही महवा मे आज दिनांक तक महुआ नगर पालिका ने अपने चहेते प्रॉपर्टी डीलरों व प्रभावशाली लोगों को को ही पट्टे जारी किए है बाकी अन्य आवेदकों से किसी भी आवेदक को पट्टा जारी नही हुआ । पट्टा बनवाने के लिए आम नागरिक आये दिन नगरपालिका के चक्कर काट रहे है लेकिन महवा नगर पालिका प्रशासन प्रशासन गरीबो कि तरफ बिल्कुल ध्यान नही दे रहा है अगर जल्द नगरपालिका ने पट्टे जारी नही किये तो पट्टे जारी करने कि मांग को लेकरधरने पर बैठूंगा
मानसिंह जाटव,बनेसिह जाटव ने कहा कि बाबा साहब कि प्रतिमा कै आस पास जल्द सफाई नही कि तो आने वाली 11 फरवरी को बडा आन्दोलन किया जायेगा। इस दौरान धरने पर विष्णु बौद्ध, उमेदी लाल ,पदमसिह जाटव,फारूक कुरैशी, अर्जुन सिंह, ईश्वर लाल,रवी पनवार,अमित जाटव,रिकु जाटव, सौरव पनवार,कृष्णकांत देवतवाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे