राष्ट्रीय ध्वज मेला समापन का इंतजार कर रहा है जबकि पशुपालन विभाग के अधिकारी मेला कार्यालय पर ताला

मेड़ता का राज्य स्तरीय बलदेव राम पशु मेला समापन से पूर्व ही समाप्त कर दिया गया, मेले की औपचारिकता निभाने के लिए आज भी राष्ट्रीय ध्वज मेला समापन का इंतजार कर रहा है जबकि पशुपालन विभाग के अधिकारी मेला कार्यालय पर...

Apr 16, 2022 - 20:27
 0
राष्ट्रीय ध्वज मेला समापन का इंतजार कर रहा है जबकि पशुपालन विभाग के अधिकारी मेला कार्यालय पर ताला
राष्ट्रीय ध्वज मेला समापन का इंतजार कर रहा है जबकि पशुपालन विभाग के अधिकारी मेला कार्यालय पर ताला
राष्ट्रीय ध्वज मेला समापन का इंतजार कर रहा है जबकि पशुपालन विभाग के अधिकारी मेला कार्यालय पर ताला

मेडतासिटी (तेजाराम लाडणवा) । मेड़ता का राज्य स्तरीय बलदेव राम पशु मेला समापन से पूर्व ही समाप्त कर दिया गया, मेले की औपचारिकता निभाने के लिए आज भी राष्ट्रीय ध्वज मेला समापन का इंतजार कर रहा है जबकि पशुपालन विभाग के अधिकारी मेला कार्यालय पर ताला लगा कर तफरी करने में लगे हैं, नागौरी नस्ल के पशुधन संरक्षण तथा पशु व्यापार बढाने की मंशा से राज्य सरकार द्वारा पशुपालन विभाग की देखरेख में लाखों रुपए खर्च कर प्रतिवर्ष मेला आयोजन कराने का प्रयास किया जाता है मगर पशुपालन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा सरकारी आदेशों के अनुरूप कार्य करके सरकार की मंशा एवं योजना को विफल करने का प्रयास किया जाए. मेड़ता में चैत्र माह की एकम से लेकर पूनम 15 दिवस तक आयोजित होने वाले इस राज्य स्तरीय बलदेव राम पशु मेले के 16 अप्रैल को मेला समापन से पूर्व ही मेला कार्यालय पर ताला लग गया है . मेला मैदान पर लहराता तिरंगा मेले समापन का इंतजार कर रहा है. मेले के हालात यह हैं कि पशुपालन विभाग द्वारा 11 अप्रैल तक मात्र 1614 पशुओं की बिक्री से 2.73 करोड रुपयों की कमाई का आंकड़ा दिखाकर कार्यालय पर ताला लगा दिया गया. सच कहा जाए तो ग्रामीण क्षेत्रों में मनोरंजन का साधन रहे मेले आयोजन को लेकर सरकारी अधिकारियों द्वारा अब कागजों में ही मेले आयोजित कर सरकारी खजाने पर सेंधमारी करने के नए-नए तरीके इजाद किए जा रहे हैं।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow