राजा मानसिंह की हत्याकाण्ड मे 35 साल बाद न्याय मिलने पर हम सबको मिली खुशी - दीपा

Jul 24, 2020 - 00:49
 0
राजा मानसिंह की हत्याकाण्ड मे 35 साल बाद न्याय मिलने पर हम सबको मिली खुशी - दीपा

डीग,भरतपुर 
डीग -  (23  जुलाई) राजस्थान की पूर्व पर्यटन राज्य मंत्री एवं स्वर्गीय राजा मानसिंह की पुत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा ने गुरुवार को डीग कस्बे की पुरानी मंडी स्थित अपने पिता स्वर्गीय राजा मानसिंह के शहीद स्थल पहुंचकर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि दी। इस मौके पर उन्होंने कहा की35 साल पहले यहीं पर बाजार में मेरे पिता राजा मानसिंह की हत्या कर दी गई थी इस मुकदमे को हम 35 साल से लड़ते हुए आ रहे थे इस दौरान हम एक-एक गवाह को मथुरा लेकर जाते थे तथा हर वर्ष यहां आपके बीच आकर  अपने पिता स्वर्गीय राजा साहब को याद करते थे । जिसमें आपका हमें सदा सहयोग मिला है ।  अब फैसला आने के बाद न्याय मिलने पर हम सबके बीच  खुशी की लहर आई है। हालांकि इसमें देर अवश्य लगी है । पर इस फैसले से हमें आखिर न्याय मिला है । जो  सब आपके सहयोग से संभव हो पाया है । आपको बतादें कि 21 फरवरी 1985 को विधानसभा चुनाव के दौरान डीग में राजघराने के झंडे को किले से हटाने से नाराज होकर राजा मानसिंह द्वारा तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर के हेलीकॉप्टर व मंच को तोड़ने को लेकर हुई पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में उनकी हत्या हो गयी जिसके 35 साल से चल रही सुनवाई के बाद मथुरा जिला सैशन कोर्ट में  जिला जज ने फैसला सुनाते हुए हत्याकांड में शामिल तत्कालीन डीएसपी कान सिंह भाटी सहित 11 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है । अवसर पर स्वर्गीय राजा मानसिंह की समाधि स्थल पहुँच कर उनकी बेटी और पूर्व पर्यटन राज्यमंत्री कृष्णेन्द्र कौर दीपा के साथ उनकी बड़ी बहिन बंटी पुत्र दुष्यंत सिंह सहित परिवारीजनों और कस्बे के गणमान्य लोगों ने  राजा मानसिंह को श्रद्धासुमन अर्पित किये और फैसले पर खुशी जताई । इस अवसर पर कृष्णेन्द्र कौर दीपा ने डीग की जनता का आभार जताया ।

  • संवाददाता पदम चंद जैन की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow