गरीब तबके के जरुरतमंदों को शिक्षण सामग्री की वितरित

अलवर,राजस्थान
खैरथल ::- अम्बेडकर शिक्षण संस्थान जाट बहरोड़ के तत्वाधान मे मोलावास मोड़ पर स्थित मेघवाल धर्मशाला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें गरीब तबके के जरूरत मंद बच्चो को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। देवेंद्र कुमार भीम आर्मी उपाध्यक्ष ने बताया है कि ये ग्रुप समाज के कुछ युवा पीढ़ी के लोग मिलकर चला रहे हैं और इसका उदेश्य समाज के हर एक बच्चे को शिक्षा की ओर अग्रसर करना तथा सामाजिक विकाश की तरफ ध्यान दिलाना है। इस मौके पर मेघवाल विकास समिति अध्यक्ष रमेशचन्द, बाबूलाल पंच, शादीराम, निहाल सिंह मास्टर, महेंद्र मास्टर, विजेंद्र, बिल्लु, पवन पोनी, सौरभ, पंकज, विजय पंच, निरंजन, रोहित, कृष्ण, प्रवीण, मोनू, सोनू बेसरवाल, कंचन अहरोदिया, बाबूलाल बेसरवाडिया, गुल्लाराम पंच , एवं अरुण वर्मा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- श्याम नूरनगर की रिपोर्ट






