पंचायत चुनावों में बांटने के लिए अल्टो में लाई गई 14 कार्टून अंग्रेजी शराब पकड़ी, अवैध हथियार सहित शराब तस्कर गिरफ्तार

Sep 25, 2020 - 21:41
 0
पंचायत चुनावों में बांटने के लिए अल्टो में लाई गई 14 कार्टून अंग्रेजी शराब पकड़ी, अवैध हथियार सहित शराब तस्कर गिरफ्तार

भरतपुर,राजस्थान 
डीग –(25 सितंबर)  डीग उप खंड की खोह थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कर पंचायत चुनाव में बांटने के लिए एक अल्टो गाड़ी में लाई गई 14 कार्टून अंग्रेजी शराब जप्त कर अवैध हथियार के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।
थाना प्रभारी धारा सिंह मीणा ने बताया है कि एएसआई भरत लाल को मुखबिर से सूचना मिली की पंचायत चुनावों बांटने के लिए हयातपुर की ओर से एक अल्टो गाड़ी में शराब की बड़ी खेप आने वाली है जिस पर एएसआई भरत लाल के नेतृत्व में पुलिस दल ने टोड़ा - जटेरी मार्ग पर नाकाबंदी शुरू कर दी तो पुलिस को हयातपुर की ओर से एक अल्टो कार आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस ने रुकवाने का प्रयास किया तो कार चालक कार से उतर कर भाग निकला जिसे पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया । कार की तलाशी लेने पर उसकी पिछली सीट के नीचे शराब से भरे 14 कार्टून मिले जिनमें 672 पव्वे अंग्रेजी रायल बुदका शराब के पाए गए जिन्हें पुलिस ने जप्त कर लिया है। पकड़ा गया शराब तस्कर विज्जो 35 वर्ष पुत्र केसुल्ली गुर्जर गांव पसोपा  थाना खोह का निवासी है पुलिस ने उसकी पेंट की आंट से एक कट्टा 12 बोर और पेंट की जेब से दो जिंदा  12 वोर कारतूस बरामद किए हैं।

  • संवाददाता पदम जैन की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow