दो साल पहले लगा आरओ प्लांट: बिजली डिमांड राशि जमा, फिर भी नहीं हुआ विद्युत कनेक्शन

कठूमर (अशोक भारद्वाज) राजकीय विद्यालय तसई के बाहर लगा हुआ है आर ओ प्लांट,लोग फ्लोराइड युक्त खारा पानी पीने को है मजबूर, इसी विधालय में हैं पोलिंग बूथ, स्कूल प्रधानाचार्य ने एसडीएम को पत्र लिखकर कराया अवगत।
कठूमर उपखंड क्षेत्र के ग्राम तसई में विद्यालय में आरो प्लांट पर विद्युत कनेक्शन नहीं होने के चलते आर ओ प्लांट अभी तक शुरू नहीं हुआ है विद्युत कनेक्शन हेतु आवश्यक डिमांड नोटिस भर कर पूर्ति करा दी गई है उसके बावजूद करीब सात माह से पीने के पानी हेतु विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं ग्रामीण खारा फ्लोराइड युक्त पानी पीने को मजबूर हो रहे है
गौरतलब है कि इसी आर ओ प्लांट जो कि राजकीय विद्यालय के बाहर लगा हुआ है उसमें चुनावों का पोलिंग बूथ भी हैं चुनावों के मतदान के दिन पीने के पानी की समस्या मतदान करने वालों को आ सकती है। इस मामले को लेकर विधालय के प्रधानाचार्य ने एसडीएम कठूमर को पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया हैं तथा शीघ्र विद्युत कनेक्शन कराने की अपील की है।






