जनप्रतिनिधि के रूप में शिवधरा ने किया गोभक्त राव का स्वागत

Jan 16, 2024 - 20:18
 0
जनप्रतिनिधि के रूप में शिवधरा ने किया गोभक्त राव का स्वागत

- सिरोही जालोर से भाजपा की दावेदारी पेश करने वाले समाजसेवी प्रेमसिंह राव पहुंचे शिवगंज- गजानंदजी मंदिर, माली समाज के लखमीदास महाराज मंदिर, गोकुलवाडी हनुमान मंदिर एवं राजबायोसा मंदिर में की पूजा अर्चना

सिरोही (रमेश सुथार )

-आगामी लोकसभा चुनाव को लेेकर जनसमर्थन अभियान के तहत शिवगंज पहुंचे प्रसिद्ध समाजसेवी एवं गोभक्त प्रेमसिंह राव का शिवगंज पहुंचने पर नागरिकों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्पहार पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर राव ने शिवगंज के अधिष्ठायक प्राचीन गजानंदजी मंदिर में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की। इस मौके पर गजानंदजी मंदिर समिति की ओर से उनका साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान राव ने गोकुलवाडी स्थित माली समाज के लखमीदास महाराज मंदिर, हनुमान मंदिर एवं राजबायोसा मंदिर में भी दर्शन किए।

जानकारी के अनुसार श्री गजनंद सनातन धर्म सेवा समिति की ओर से आयोजित आठ दिवसीय रामलीला मंचन कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भाग लेने पहुंचे राव शाम करीब पांच बजे गोलबिल्डिंग स्थित प्राचीन गजानंदजी मंदिर पहुंचे, जहां मंदिर पुजारी दीपक महाराज ने गणपति के जैकारों के बीच विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना करवाई। इस मौके पर मंदिर समिति के राजेन्द्र सोलंकी, देवराज अग्रवाल, सोमप्रसाद साहिल, हीरालाल पालीवाल आदि ने राव का पुष्पहार व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर कपडा व्यापार संघ की ओर से भी उनका साफा व पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर वहां मौजूद सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं व नागरिकों ने भी उनका पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। शिवधरा पर अपने स्वागत से अभिभूत राव ने कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर वे जन समर्थन अभियान के लिए निकले है। क्षेत्र की जनता का सहयोग मिलता है तो वे सिरोही जालोर के विकास के कामों में किसी प्रकार की कमी नहीं छोडेंगे। तत्पश्चात राव गोकुलवाडी िस्थत माली समाज धर्मशाला िस्थत भक्त लखमीदास महाराज मंदिर पहुंचे। जहां माली समाज अध्यक्ष शंकरलाल सुंदेशा, पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल टांक, लक्ष्मण परिहार, नारायण लाल परिहार, सुरेश गहलोत, राहुल गहलोत आदि ने उनका पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। इसके बाद राव ने हनुमान मंदिर के दर्शन किए। यहां से वे शीतला माता मंदिर चौक िस्थत राजबोयासा मंदिर में दर्शन किए। जहां दिलावरसिंह, पप्सा, विक्रमसिंह आदि ने उनका साफा एवं पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया।

इस मौके पर गोपाल कुमावत, माणक प्रजापत, हिरल कुमारी, उषा सोनी, हस्तु खंडेलवाल, दमयंति दिवाकर, नरेश जालोरा, सतीश अग्रवाल, महेन्द्र सोनी, पुष्पराज सोनी, पदमसिंह देवडा, प्रकाश गांधी, गणेश टेकवानी, रमेश बोराणा, दशरथसिंह, राज अरोडा, मनीष अरोडा, कमलेश माली, शंकरलाल सोलंकी,गोपाल सिंह राव कांतिलाल चित्तारा, भैरूसिंह, परबतसिंह, भरत अरोडा, हस्तीमल सोनी, आसीम खान, महेन्द्र दवे, माधव दत्त दवे, कृष्ण कुमार दवे, मूलाराम देवासी, सांकलाराम देवासी, सुरेश परिहार सहित भारी संख्या में नागरिक उपिस्थत थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................