श्री छांपाला वाला भैंरू जी का 15 वाँ वार्षिकोत्सव समारोह :विशाल मेला, भण्डारा व जागरण का होगा आयोजन,515 क्विंटल चूरमे का लगेगा भोग

Jan 29, 2024 - 21:47
 0
श्री छांपाला वाला भैंरू जी का 15 वाँ वार्षिकोत्सव समारोह :विशाल मेला, भण्डारा व जागरण का होगा आयोजन,515 क्विंटल  चूरमे का लगेगा भोग


11 हजार महिलाओं ने निकाली विशाल व भव्य कलश यात्रा

भैंरू बाबा के लक्खी मेले में लाखों की संख्या में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

कोटपूतली के ग्राम कल्याणपुरा कुहाड़ा स्थित अरावली की पहाडिय़ों में बने श्री छांपाला वाला भैंरू जी मंदिर का 15 वाँ वार्षिकोत्सव समारोह 30 जनवरी मंगलवार को बड़े ही धुमधाम व हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया जायेगा। इस मौके पर विशाल व भव्य मेला, भण्डारा व जागरण का आयोजन होगा। मेले को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। मेले से एक दिन पूर्व सोमवार को 11 हजार महिलाओं द्वारा विशाल व भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

कलश यात्रा धु्रव स्टोन क्रेशर चोटिया के श्री शिव मंदिर से रवाना होकर गांव के मुख्य मार्गों से होती हुई 11 डीजे के साथ भैंरू बाबा मन्दिर पहुंची। पं. सीताराम शर्मा, लक्ष्मण शर्मा ने पूजा अर्चना के बाद विशाल कलश यात्रा को रवाना किया। महिलायें विभिन्न परिधानों में सजकर नाचती व मंगल गीत गाती हुई चल रही थी। कलश यात्रा करीब 01 किलोमीटर लम्बी थी। कलश यात्रा का ग्रामीणों द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया।

महिलाओं को हलवा व खीर की प्रसादी वितरित की गई। इस मौके पर मंदिर पुजारी रोहिताश बोफा, जयराम जेलदार, विधायक प्रतिनिधि राधा देवी पटेल, गंगा देवी पटेल, कैलाश धाबाई, शिंभू उपसरपंच, पूर्व सरपंच यादराम सिहोडिय़ा, सवाई खाड़ा, सरपंच प्रतिनिधि विक्रम छावड़ी, बबलू सिरोहीवाल, लालाराम पोसवाल, सतीश पंवाला, रामकुंवार, बुधराम पूर्व सरपंच, बनवारी मुकदम, दशरथ शास्त्री, रत्तिराम, श्योराम, सुरेन्द्र समेत हजारों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं भण्डारे के लिए एक सप्ताह से ग्रामीणों द्वारा जेसीबी-थ्रेसर की सहायता से चूरमा बनाया जा रहा है। भण्डारे में करीब ढ़ाई लाख श्रद्धालू भैंरू बाबा की प्रसादी पायेगें। जिनके लिए 515 क्विंटल (51 हजार 500 किलो) चूरमा तैयार किया गया। मान्यता है कि यहां भैंरू जी को विशेष प्रसादी में चूरमे का भोग लगाया जाता है। पिछली बार यहां 350 क्विंटल का प्रसाद बनाया गया था और इस बार 515 क्विंटल चूरमे का भोग लगाया जायेगा।

  • बिल्लूराम सैनी 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................