सरकारी कर्मचारी के साथ मारपीट व राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में फरार वान्छित मुल्जिम गिरफ्तार

नारायणपुर (भारत कुमार शर्मा ) पुलिस महानिरिक्षक जय पुर रेंज एवं पुलिस अधीक्षक कोटपूतली- बहरोड वन्दि त्ता राणा आईपीएस नेमसिंह आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोटपूतली, व सत्यप्रकाश मीणा आरपीएस वृताधिकारी वृत्त बानसूर के निर्देशन में शिम्भु दयाल उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना नारायणपुर के नेतृत्व में वान्छित अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में थाना हाजा में वान्छित अभियुका को किया गिरफ्तार अनुसंधान जारी है।
दिनांक 7.3.2024 को पुलिस थाना गुडा कटला जिला दौसा में वान्छित मुल्जिम की तलाश में खरखडी कला थाना नारायणपुर में दौसा पुलिस के कर्मचारी आये थे जिनके साथ मुल्जिमानों ने एक राय होकर मारपीट कर राज कार्य में बाधा पहुंचायी जिस पर थाना नारायणपुर पर भा.द.स. में प्रकरण दर्ज किया गया। वक्त घटना से मुल्जिमान अपनी मशकन से फरार चल रहे थे जिनको बड़ी मशकत से प्रकरण हाजा में गिरफ्तार किया गया। शेष मुल्जिमान की तलाश व अनुधान जारी है।
गिरफ्तारशुदा आरोपी गोपाल उर्फ चुचु पुत्र मदन जाति बावरिया उम्र 34 साल निवासी नीमडी थाना नारायणपुर जिता कोटपूतली बहरोड गीता देवी पनि गोपाल उर्फ चुचु उम्र 28 साल जाति बावरिया निवासी नीमडी धाना नारायणपुर जिला कोटपूतली बहरोड






