अध्यापक भागीरथ कलवानिया की सेवानिवृत्ति पर शेखावाटी परंपरा के अनुसार चुनरी का साफा व फूलमाला पहनकर किया स्वागत
जयपुर / शाहपुरा (सुमेर सिंह राव)
राजकीय सेवा कार्य में पूरी लगन व निष्ठा के साथअपनी पूरी सेवा देने के बाद शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवसिंहपुरा से अध्यापक के पद पर कार्यरत भागीरथ कलवानिया की सेवानिवृत्ति पर उनका चुनरी का साफा पहनाकर व फूल माला पहनकर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया l ध्यान रहे सेवानिवृत अध्यापक भागीरथ कलवानिया निवासी नान अमरसर शाहपुरा के शिक्षा विभाग में वरिष्ठ अध्यापक से 37 वर्ष की सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत होने पर लोगों ने उनका स्वागत किया l सेवानिवृत अध्यापक कलवानिया का जगह-जगह फूलमाला एव शाल ओड़ाकर सम्मान किया गया l इस दौरान राष्ट्रीय सामाजिक जन चेतना मंच के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मदनलाल भावरिया ने कहा कि शिक्षक समाज ज्ञान का जनक होता है l रिटायर्ड अध्यापक भागीरथ कलवानिया को मानव धर्मशास्त्र ग्रंथ भेंटकर उज्जवल भविष्य की कामना भी की गई l इस दौरान प्रभुदयाल जाखड़, जितेंद्र सिंह जाखड़ सहायक लेखाधिकारी, राजेश जाखड़ डीके कलर लैब नीमकाथाना, कृष्णा गुर्जर बी डी वाइंस ग्रुप नीमकाथाना ,कुलदीप डांगी, हेमंत डांगी ,सूबेदार दिलीप बगड़िया, सहित कई बुद्धिजीवी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे l