ए टी एम तोड़ने वाली अंतरराज्यीय मेवात गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार
खैरथल (हीरालाल भूरानी )
खैरथल पुलिस ने 21 अप्रैल को शहर के इस्माइलपुर रोड से पंजाब नेशनल बैंक के ए टी एम को कार से बांध कर उखाड़ कर ले जाने वाले दो शातिर लुटेरों को बुधवार को गिरफतार किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वारदात में शामिल अन्य को बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।
थानाधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में खैरथल पुलिस व डी एस टी टीम ने जांच कर अंतरराज्यीय मेवात गैंग के दस - दस हजार रुपए के इनामी बदमाश शाहिद व रहीश खां उर्फ तौफीक को मध्यप्रदेश के सिहोर जिला जेल से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक लाख आठ हजार रुपए की नकदी बरामद की गई है। इस मामले में एक अन्य आरोपी सलीम उर्फ पहलवान को पूर्व में गिरफ्तार किया जाकर लूटी गई ए टी एम मशीन तथा घटना में प्रयुक्त कार को बरामद किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वारदात को अंजाम देने से पूर्व आरोपियों ने घटना स्थल व वारदात के लिए आने जाने वाले रास्तों की रैकी की थी।इन बदमाशों के विरुद्ध विभिन्न राज्यों में पूर्व में भी आपराधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
यह था मामला -
21 अप्रैल को इस्माइलपुर रोड स्थित एवन फैक्ट्री के किनारे पर लगे पंजाब नेशनल बैंक के ए टी एम को कार से रस्सा बांध कर बदमाश उखाड़ कर ले गए थे।इसकी रिपोर्ट स्थानीय पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर बलराम मीणा ने कराई थी।