खेड़ली कस्बे में जैन मंदिर पर आमरण अनशन पर बैठे जैन समाज के लोग, राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन भी पहुंचे धरना स्थल
नगरपालिका द्वारा मंदिर परिसर पर जेसीबी चला रैलिंग व चबूतरे तोड़ने की कार्यवाही को लेकर की निंदा, एसआई व ईओ को बर्खास्त की मांग,
खेड़ली- कस्बा नगरपालिका द्वारा श्वेताम्बर पल्लीवाल जैन मंदिर की रैलिंग व चबूतरा तोड़ने का मामला तूल पकड़ गया।वही प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से दो दिवस के आश्वासन के बाद दोषी अधिकारियों पर कार्यवाही नहीं होने को लेकर जैन समाज के लोग फिर एक बार दोबारा आमरण-अनशन पर बैठ गया।वही आमरण अनशन की सूचना पर जैन समाज कै राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन भी धरना स्थल पर पहुंचे और नगरपालिका द्वारा की गई इस कार्यवाही की निंदा की। जानकारी के अनुसार 12 जून को नगरपालिका द्वारा रेलवे स्टेशन स्थित श्वेताम्बर पल्लीवाल जैन मंदिर पर जेसीबी की सहायता से सुबह 6 बजे पालिका के एस आई विजय शर्मा द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के नाम पर रैलिंग व चबूतरे तोड दिये गये।जिसको लेकर जैन समाज के लोगों ने नगरपालिका द्वारा बिना जानकारी के की गई इस कार्यवाही को लेकर जमकर निंदा की गई और पूर्व में भी धरना प्रदर्शन किया गया वहीं ईओ व एस आई को बर्खास्त करने की मांग की गई।जिसके बाद मौके पर पहुंचे उपखंड अधिकारी सुखराम पिंडेल व नायब तहसीलदार लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता व सीओ जोगेन्दर राजावत ने मौके पर पहुंच कर जैन समाज के लोगों से मामले को लेकर बातचीत की वहीं उपखंड अधिकारी सुखराम पिंडेल द्वारा तीन सदस्यीय टीम गठित कर दो दिवस में दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।जिसके दौरान नायब तहसीलदार द्वारा की गई जांच के दौरान एस आई की भूमिका संदिग्ध पाई गयी थी लेकिन मामले में नौ दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा दोषी लोगों पर कार्यवाही नहीं करने को लेकर जैन समाज का गुस्सा फूट पड़ा और पुनः आमरण अनशन पर बैठ गये।वही राष्ट्रीय अध्यक्ष भी धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंच गये जहां दोषी लोगों के खिलाफ कार्यवाही नहीं करने तक आमरण अनशन पर बैठे रहने की बात कही।
- रिपोर्ट -रोहित सिंघल