लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका के पुन:सीमांकन की उठी मांग उपखंड अधिकारी को सौपा ज्ञापन
लक्ष्मणगढ़ (अलवर / कमलेश जैन) लक्ष्मणगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के जागरूक नागरिकों की एक आवश्यक बैठक मंगलवार को श्री सार्वजनिक पुस्तकालय लक्ष्मणगढ़ में चंद्रशेखर दिक्षित की अध्यक्षता में नगर पालिका के पुन : सीमांकन की मांग को लेकर आयोजित की गई।
बैठक में उपस्थित प्रमुख लोगों ने पूर्व में नगर पालिका का गठन का विरोध करते हुए नए सिरे से नगर पालिका का पुन: सीमांकन लक्ष्मणगढ़ ग्राम पंचायत को ही नगर पालिका के रूप में दर्जा प्रदान किया जाए। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार13000 लोगों की आबादी की योग्यता रखती है। जो कि अकेले ही नगर पालिका बनने की योग्यता की श्रेणी में आता है। यदि राज्य सरकार के मापदंड के अनुसार आबादी कम पड़ती है तो नजदीकी ग्राम पंचायत को जोड़कर नगर पालिका का गठन कर दिया जावे सभी उपस्थित लोगों ने एक 11 सदस्यों की कमेटी का गठन किया एवं आपत्ति को उपखंड स्तर जिला स्तर संभागीय स्तर प्रदेश स्तर पर जाकर आपत्ति दर्ज करने का निर्णय लिया गया। उसी क्रम में आज उपखंड अधिकारी मोहकम सिंह सिनसिनवार को प्रबुद्ध जनों ने ज्ञापन सौपा।